Khushi Shaikh: जिसके लिए करवाया सेक्स चेंज ऑपरेशन, उसी ने अस्पताल में छोड़ा साथ, अब लड़की बनकर.
Khushi Shaikh: जिसके लिए करवाया सेक्स चेंज ऑपरेशन, उसी ने अस्पताल में छोड़ा साथ, अब लड़की बनकर.
By Neelam Tripathi
Published: Tuesday, August 13, 2024,
Khushi Shaikh Heartbreak: भारत की पहली ट्रांसजेंडर मॉडल शेख खुशी की जिंदगी कभी आसान नहीं रही। उन्होंने अपनी जिंदगी में एक से बढ़कर एक तूफान का सामना किया है लेकिन उस वक्त उनकी जिंदगी में सबसे बड़ा झटका लगा था, जब उनका प्यार ही उन्हें धोखा देकर चला गया था।
डिलिवरी को तैयार मसाबा गुप्ता ने कराया फोटोशूट, दिखाया इतना बड़ा बेबी बंप लोग बना रहे बातें
खुशी शेख जो आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, उन्हें ये कामयाबी हासिल करने में काफी परेशानियों को झेलना पड़ा। अपने डांस की वजह से सोशल मीडिया सनसनी बनीं खुशी ने हाल ही में बताया कि कैसे, जिसे वो प्यार करती थीं, उसी ने ही उनका साथ छोड़ दिया और उसकी वजह से उनका प्यार पर से भरोसा उठ गया है।
खुशी शेख का एक वीडियो सामने आया है और इस वीडियो में वो कहती हुई नजर आ रही हैं कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड से कहा था कि ट्रांसजेंडर हूं, ऊपर वाले ने मुझे ऐसा पैदा किया है लेकिन मैं लड़की तो बन सकती हूं ना, डॉक्टर्स के पास कितनी तरह की सर्जरी हैं। मैं उसके प्रोसीजर पर गई, तो मेरा बॉयफ्रेंड बोला-‘तू कुछ नहीं कर सकती वैसा’। वो मुझे नीचा दिखा रहा था, लेकिन मैं ना इतनी पागल थी उसके प्यार में कि मैंने सब इग्नोर कर दिया। मैंने उससे कहा कि अगर मैं ये चीज करूंगी तो कम से कम तू मेरे पास आएगा तो सही। मेरा जिस दिन ऑपरेशन हो रहा था, उसी वक्त वो मुझे छोड़कर चला गया। उस दिन के बाद से वो फिर मुझे कभी मिला नहीं।
शेख का मुंबई के ठाणे में एक बहुत ही गरीब परिवार में जन्म हुआ था। गरीब परिवार में जन्म होने के कारण खुशी को कई बार भीख भी मांगनी पड़ी। इसी भीख मांगने ने उन्हें नई जिंदगी से मिलवाया। जब खुशी भीख मांगती थीं उसी दौरान उनकी मुलाकात ‘मुंबई डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस सबअर्बन अथॉरिटी’ की लोक अदालत पैनल मेंबर सलमा खान से हुई। इन्होंने ख़ुशी में कुछ करने गुजरने का जज्बा देखा और उन्हें साहस देते हुए कुछ अलग और बेहतर करने की सलाह दी।
खुशी ने मॉडलिंग की राह चुनी और सोशल मीडिया पर भी लगातार रील बनाती रहीं। धीरे-धीरे खुशी वायरल सनसनी बन गईं और लाखों दिलों की धड़कन भीं। आज खुशी शेख के इंस्टाग्राम पर 3.6 मिलिनय फॉलोवर्स हैं, जो उन पर अपना प्यार लुटाते रहते हैं।
सौजन्य : फ़िल्मीबीट
नोट: यह समाचार मूल रूप से filmibeat.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया.