UP: ADO ने 6 साल की दलित बच्ची से किया रेप, फिर बकरी के साथ किया कुकर्म.
UP: ADO ने 6 साल की दलित बच्ची से किया रेप, फिर बकरी के साथ किया कुकर्म.
यूपी के बुलंदशहर में कृषि विभाग में तैनात एडीओ ने दलित बच्ची के साथ और उसके बाद एक बकरी के साथ रेप किया है. आरोपी एडीओ के सोशल मीडिया पर वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं. फिलहाल आरोपी एडीओ को गिरफ्तार कर लिया गया है.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के अहमदगढ़ क्षेत्र में एक एडीओ ने दलित बच्ची और बकरी के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और गिरफ्तार कर जेल भेजा है. स्थानीय लोगों ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला बुलंदशहर के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां पर एडीओ गजेंद्र सिंह कृषि विभाग में कार्यरत है. वह ब्लॉक के एक गांव में जांच के लिए गया था. दौरे के दौरान एडीओ एक दलित के घर जा पहुंचा. जहां पर परिजन घर से बाहर गए हुए थे और उनकी 6 साल की बच्ची घर पर मौजूद धी. एडीओ ने जब बच्ची को देखा तो उसने उसके साथ दरिंदगी की. इससे भी एडीओ का मन नहीं भरा तो पास में ही बंधी बकरी के साथ रेप किया.
एडीओ के बकरी और 6 साल की मासूम के साथ रेप की वारदात को गांव के ही किसी शख्स ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. दरिंदगी की वारदात के कुछ वीडियोज वायरल हो रहे हैं. इन वीडियोज में दिखाई दे रहा है कि आरोपी एडीओ गजेंद्र सिंह किस तरह से बच्ची के साथ गंदा काम कर रहा है, इसके बाद वह बकरी के साथ भी कुकर्म करता हुआ नजर आ रहा है.
आरोपी के खिलाफ FIR
बच्ची के परिजन खेत पर काम करने के लिए गए हुए थे. जब वह वापस लौटे तो घर पर मासूम बच्ची रोती-बिलखती हुई मिली. परिजनों ने बच्ची से पूछा तो उसने पूरी वारदात के बारे में बताया. परिजनों ने तुरंत पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मासूम को मेडिकल के लिए हॉस्पिटल भेजा. इसके अलावा पुलिस ने रेप के मामले में एफआईआर दर्ज करके आरोपी एडीओ गजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे और वीडियोग्राफी कर सबूत इकट्ठे किए हैं. परिजनों के बताए अनुसार आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. वहीं दलित परिवार के लिए आर्थिक मदद भी दी जाएगी. पुलिस मामले को फास्ट्रैक कोर्ट में देने पर भी विचार कर रही है, वहीं आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.
सौजन्य : टीवी9 हिंदी
नोट: यह समाचार मूल रूप से tv9hindi.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया.