Balrampur News: दलित युवक के आत्मदाह मामले में लेखपाल ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण
बलरामपुर। गैड़ास बुजुर्ग में बीते वर्ष दलित युवक राम बुझारत के आत्मदाह मामले में सोमवार को आरोपी लेखपाल दिनेश पटेल ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। इसके बाद न्यायालय ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
गैड़ास बुजुर्ग निवासी राम बुझारत ने 24 अक्तूबर 2023 को जमीन विवाद को लेकर थाने के सामने आत्मदाह कर लिया था। इसमें वह गंभीर रूप से झुलस गया था। उसे इलाज के लिए संयुक्त जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया था। लखनऊ में इलाज के दौरान 30 अक्तूबर 2023 को उसकी मौत हो गई। इसके बाद मृतक की पत्नी कुसुमा देवी ने मुकदमा दर्ज कराया था।
बाद में कुसुमा देवी ने उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल विवेचना पर सवाल उठाए। इसके बाद न्यायालय ने मामले की जांच के लिए पुलिस महानिरीक्षक सतर्कता अधिष्ठान मंजिल सैनी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम का गठन कर दिया। यह टीम मामले की जांच कर रही है।
सोमवार को मामले में आरोपी लेखपाल दिनेश पटेल ने विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट इफ्तेखार अहमद के समक्ष आत्मसमर्पण किया। न्यायालय ने आरोपी लेखपाल को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। इस मामले में न्यायालय से पूर्व एसओ की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट पहले ही जारी है। फिलहाल, अभी पूर्व एसओ बाहर हैं।
सौजन्य :अमर उजाला
नोट: यह समाचार मूल रूप से amarujala.comमें प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया