Sambhal News: दूसरे समुदाय की धमकी पर दलित ने की पलायन की घोषणा, सीओ ने समझाया
Sambhal News: दूसरे समुदाय की धमकी पर दलित ने की पलायन की घोषणा, सीओ ने समझाया
असमोली (संभल)। ऐंचोड़ा कंबोह के गांव नहरौली में दूसरे समुदाय की धमकी से परेशान दलित परिवार ने रविवार को पलायन की तैयारी शुरू कर दी। सूचना मिलते ही सीओ पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर परिवार समझाया।
नहरौली गांव में अशोक वाल्मीकि परिवार के साथ रहते हैं। एक माह पहले दूसरे समुदाय के लोगों ने घर में घुसकर उनके परिजनों से मारपीट की थी। जिसमें उन्होंने मारपीट के आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया कि तभी से आरोपी परिवार पर समझौता का दबाव बना रहे हैं। आरोप लगाया कि उन्होंने समझौता करने से इन्कार किया तो 25 जुलाई को दूसरे समुदाय के लोग उसके घर में घुस आए और समझौता न करने पर गांव छोड़कर जाने की धमकी दी। ऐसा न करने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी। उन्होंने पुलिस से मामले की शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। लगातार धमकी मिलने और पुलिस के कार्रवाई न करने से तंग आकर पीड़ित ने रविवार को पलायन करने की तैयारी शुरू कर दी। दलित परिवार के पलायन की जानकारी पुलिस को मिली तो सीओ असमोली आलोक सिद्दू पुलिस के साथ गांव पहुंचे और परिवार से वार्ता की। पीड़ित की पत्नी मुन्नी ने बताया कि लगातार धमकी मिलने और पुलिस के रवैये से आहत होकर पलायन के लिए मजबूर हैं। सीओ आलोक सिद्दू ने बताया कि परिवार को भरोसा दिया गया है कि सख्त कार्रवाई की जाएगी। परिवार अब गांव में ही रह रहा है। आरोप जिस पक्ष पर लगाया गया है उसकी जांच कराई जा रही है।
सौजन्य: अमर उजाला
नोट: यह समाचार मूल रूप से amarujala.comपर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया जाता है।