दलित को आग में धकेलने के मामले में डीएम को ज्ञापन

Kanpur News – कानपुर। दलित शोषण मुक्ति मंच ने बिजनौर जिले में होलिका दहन के दिन दलित युवक वेद प्रकाश को आग में धकेलने के मामले में राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। पीड़ित गंभीर रूप से झुलस गया है, लेकिन पुलिस ने कोई…
कानपुर। दलित शोषण मुक्ति मंच ने बिजनौर जिले में होलिका दहन पर दलित युवक को धकेलने के मामले में सोमवार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह को सौंपा। उन्होंने बताया कि होलिका दहन के दिन बिजनौर के ग्राम अलावलपुर नेनु में दलित वेद प्रकाश को आग में धकेल दिया। हादसे में गंभीर रूप से झुलसने के बावजूद पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की। उनकी मांग थी कि आरोपित पर जल्द रिपोर्ट दर्ज हो। साथ ही पीड़ित का निशुल्क इलाज हो और पुलिस परिवार की सुरक्षा की व्यवस्था करे। गोविंद नारायण, चमन खन्ना, रामपाल नागवंशी, देवी प्रसाद निषाद, एड. आनन्द गौतम, शिवकुमार सोनवानी, हरिशंकर वर्मा, एड. श्रीराम, एड. चंद्रपाल, हरभजन वाल्मीकि, सीमा कटियार, एड. जय प्रकाश, बुद्ध सिंह समेत अन्य मौजूद थे।
सौजन्य : लाइव हिंदुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप से https://www.livehindustan.com पर प्रकाशित किया गया है और इसका उपयोग विशुद्ध रूप से गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया जाता है।