अवैध कब्जा करने के खिलाफ कराई प्राथमिकी

हुसैनाबाद के अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार ने 14 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है कि 1995-96 में दलित समुदाय को दी गई जमीन पर अवैध निर्माण हो रहा है। जांच में यह पता चला कि जमीन गैरमजरुआ है…
हुसैनाबाद। पलामू जिले के हुसैनाबाद अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार ने सरकार के आदेश की अवहेलना करने और जबरन जमीन पर निर्माण कार्य को लेकर हुसैनाबाद थाना में 14 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी कराई है। प्राथमिकी में कहा गया है कि हुसैनाबाद अंचल के बेनी कला पंचायत के तरी सबानो गांव में दस डिसमिल जमीन दलित समुदाय के सदस्यों को 1995-96 में बंदोबस्त की गयी थी। तरी सबानो गांव की महिला के अभ्यावेदन पर अंचल अमीन, राजस्व कर्मचारी ने जांच की तब पता चला कि उक्त जमीन गैरमजरुआ खाते की जमीन है। जमीन जिन्हें बंदोबस्त की गयी थी, उन्हे खेती बारी करने से रोका जाता है। जमीन पर अन्य व्यक्ति मकान बना रहा है। साथ ही धमकी पर उतारू है। हुसैनाबाद के थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि अंचल पदाधिकारी के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी कर कार्रवाई की जा रही है।
सौजन्य: लाइव हिंदुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप से https://www.livehindustan.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग गैर-सैन्य/गैर-वाणिज्यिक समुदाय, विशेष रूप से मानवाधिकार क्षेत्र के लोगों द्वारा किया जाना है।