कल से कई राज्यों में बदलेगा मौसम, ओडिशा में 43 डिग्री पार, लू से नहीं मिलेगी राहत

20 और 21 मार्च को पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय इलाकों, झारखंड और ओडिशा के कुछ हिस्सों में ओले गिरने का अंदेशा जताया गया है।
अगले दो दिनों के दौरान ओडिशा के अंदरूनी हिस्सों के अलग-अलग इलाकों में लोगों को लू या हीटवेव से छुटकारा मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं।
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, पूर्वोत्तर असम और उसके आसपास के इलाकों के निचले स्तरों पर एक चक्रवाती प्रसार बना हुआ है। इसके कारण आज, यानी 18 मार्च, 2025 से लेकर अगले एक हफ्ते के दौरान अरुणाचल प्रदेश में तूफानी हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश व बर्फबारी होने तथा बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
वहीं, अगले सात दिनों के दौरान असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में वज्रपात होने, गरज के साथ बारिश के दौर के जारी रहने का अनुमान है।
पूर्वी भारत के निचले स्तरों पर हवाओं के ट्रफ के आपस में मिलने के कारण, 19 से 23 मार्च के दौरान पूर्वी मध्य भारत में बिजली गिरने और तूफानी हवाओं के साथ बारिश होने का अनुमान है। वहीं 20 और 21 मार्च को इस मौसमी गतिविधि के और तेज होने का पूर्वानुमान है। 20 और 21 मार्च को पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय इलाकों, झारखंड और ओडिशा के कुछ हिस्सों में ओले गिरने का अंदेशा जताया गया है।
दक्षिण भारत में मौसमी बदलाव की बात करें तो आज, 18 मार्च, 2025 को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे तथा दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ बौछारें पड़ने व बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
उत्तर पश्चिम भारत में मौसम शुष्क बना हुआ है, हालांकि कल, यानी 19 मार्च, 2025 से एक नया मगर कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का पूर्वानुमान है। इसके कारण पश्चिमी हिमालयी इलाकों में मौसम बदल सकता है।
देश की राजधानी दिल्ली व एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है। जहां कल, 17 मार्च को तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से तो नीचे रहा लेकिन आज, यानी 18 मार्च से तापमान में इजाफा होने के आसार जताए गए हैं, यानी दिल्ली में गर्मी की शुरुआत हो रही है।
मौसम विभाग के अनुसार 25 से 31 मार्च के बीच दिल्ली में पारा 40 डिग्री को पार कर सकता है। दिल्ली में 19 से 21 मार्च के बीच गरज के साथ बारिश या बौछारें पड़ने की भी संभावना जताई गई है।
तापमान में उतार-चढ़ाव
देश के अलग-अलग इलाकों में पारे में लगातार उछाल देखा जा रहा है। मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि अगले चार से पांच दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने का अनुमान है।
वहीं अगले तीन दिनों के दौरान पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है और उसके बाद के दो दिनों के दौरान दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।
देश भर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान की बात करें तो कल, ओडिशा के बौद्ध में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं कल, देश के मैदानी इलाकों में पंजाब के आदमपुर में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कहां रहेगा गर्म व उमस भरा मौसम, कहां चलेगी हीटवेव ?
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों के दौरान ओडिशा के अंदरूनी इलाकों के अलग-अलग इलाकों में लोगों को लू या हीटवेव से छुटकारा मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं। वहीं कल, यानी 17 मार्च को भी उत्तरी आंतरिक ओडिशा में भीषण लू महसूस की गई।
वहीं, अगले पांच दिनों के दौरान गुजरात के अलग-अलग तटीय इलाकों में गर्म और उमस भरे मौसम के बने रहने की आशंका जताई गई है। आज, 18 मार्च, 2025 को कोंकण और गोवा में और 18 और 19 मार्च को उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में गर्म और उमस भरे मौसम से निजात मिलने के आसार नहीं हैं।
आज, 18 मार्च, 2025 को कोंकण और गोवा में और 18 और 19 मार्च को उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में गर्म और उमस भरे मौसम से निजात मिलने के आसार नहीं हैं।
कल कहां हुई बारिश व बर्फबारी ?
कल, 17 मार्च को उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बारिश तथा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी दर्ज की गई। वहीं कल, केरल और माहे, लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाकों तथा तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुई या गरज के साथ बौछारें पड़ी।
कल कहां कितने बरसे बादल ?
कल, 17 मार्च को केरल के पुनालुर में 2 सेमी, तमिलनाडु के कोयंबटूर में 1 सेमी,लक्षद्वीप के अगाथी में 1 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
सौजन्य: डाउन टू अर्थ
नोट: यह समाचार मूल रूप से https://hindi.downtoearth.org.in पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग गैर-सैन्य/गैर-वाणिज्यिक समुदाय, विशेष रूप से मानवाधिकार क्षेत्र के लोगों द्वारा किया जाना है।