मेरठ में 40 दलित परिवारों ने दी आत्मदाह की चेतावनी, डीएम को सौंपा ज्ञापन

मेरठ। जिले के गांव जलालपुर जोरा के अनुसूचित जाति के 40 परिवारों ने संसद भवन के सामने आत्मदाह करने के लिए जिलाधिकारी वीके सिंह को ज्ञापन दिया है। पीड़ितों का आरोप है कि गांव के कुछ दबंगों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। दबंग लोग चकबंदी भी नहीं होने दे रहे हैं। डीएम ने मामले पर जांच बैठा दी है।
मवाना तहसील क्षेत्र के गांव जलालपुर के दलित समाज के 40 परिवारों ने कलेक्ट्रेट पर धरना दिया। इन सभी का आरोप है कि गांव के कुछ दबंग लोगों ने उनकी जमीन पर काफी समय से कब्जा किया हुआ है, जबकि खतौनी में उनका नाम दर्ज है। जिला प्रशासन और पुलिस की मिलीभगत से यह सब हो रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 27 मार्च तक उनकी जमीन से कब्जा नहीं हटता है तो सभी 40 परिवार संसद भवन के सामने पहुंचकर आत्मदाह कर लेंगे।
जलालपुर के दलित समाज के लोगों ने डीएम वीके सिंह को ज्ञापन दिया। दलित समाज के ग्रामीणों ने बताया कि उनकी जमीन पर गांव के 10-15 दबंगों ने कब्जा किया हुआ है। कई बार तहसील की टीम यहां पहुंची और जमीन की माप करके निशान लगा गई, लेकिन आरोपी कब्जा नहीं छोड़ते हैं। इस संबंध में मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, मवाना तहसील के अधिकारियों को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई नहीं सुन रहा है।
सौजन्य: रॉयल बुलेटिन
नोट: यह समाचार मूल रूप से https://royalbulletin.in पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग गैर-सैन्य/गैर-वाणिज्यिक समुदाय, विशेष रूप से मानवाधिकार क्षेत्र के लोगों द्वारा किया जाना है।