आज दिनांक 16 मार्च 2025 को मल्हार राव होलकर सामाजिक उत्थान समिति के तत्वावधान में महाराजा श्रीमन्त मल्हार राव होल्कर जी की 332 में जयंती डॉ अंबेडकर पार्क अरमापुर में मनाई गई ।

मल्हार राव होलकर के व्यक्तित्व पर चर्चा करके समाज को एकजुट बनाए रखने का आह्वान किया जिसमें विश्व विख्यात नन्हे इतिहासकार यशवर्धन सिंह ने इतिहास से जुड़ी तमाम जानकारियो को बताया।
समिति के अध्यक्ष भारत राजयोगी ने आए हुए अतिथियों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया तथा उन्होंने कहा कि मल्हार राव होल्कर का व्यक्तित्व कुशल प्रशासक के रूप में जाना जाता है आज की सरकारों के लिए उनका व्यक्तित्व प्रेरणादाई साबित हो सकता है। अतः हम सभी को उनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सांसद राजा राम पाल, अखिल भारतीय पाल महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार पाल, जय प्रकाश, चमन खन्ना, श्रीकांत पाल, बैजनाथ पाल, मेवा राम पाल, अंशुमान सिंह, विनोद सिंह, जितेंद्र त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे|
सौजन्य: जस्टिस न्यूज़
नोट: यह समाचार मूल रूप से https://www.justicenews.co.in/ पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग गैर-सैन्य/गैर-वाणिज्यिक समुदाय, विशेष रूप से मानवाधिकार क्षेत्र के लोगों द्वारा किया जाना है।