दबंगों ने दलित समाज की किशोरियों से की छेड़छाड़

शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित समाज के लोगों ने किशोरियों के साथ मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों ने पीड़ित की बहनों के…
शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित समाज के लोगों ने गांव के दबंगों पर किशोरियों से मारपीट व छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हो गया है। थाना क्षेत्र के एक गांव के पीड़ितों का आरोप है कि उसकी तीन बहनें खेत में चारा लेने के लिए गईं हुई थी। तभी गांव के करूँ, नेता सिंह पुत्र लल्लू सिंह निवासीगण नगला बलुआ नशे में धुत होकर आए और आते ही पीड़ित की बहनों को जबरन पकड़ कर छेड़छाड़ करने लगे। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियो ने तीनों के साथ छेड़छाड़ की। उनके कपड़े फाड़ दिए। युवतियों की चीख पुकार सुनकर जब युवक बहनों को बचाने दौड़ा तो आरोपियों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। युवक के सिर में गंभीर चोट है।
जब चाची ने बचाने का प्रयास किया तो नेता सिंह ने चाची को ईंट मार दी। चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। यह देखकर आरोपी भाग गए। पीड़ित ने भीम आर्मी के साथ थाने पहुंचकर मामले की तहरीर दी। पुलिस ने दोनों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि घटना के मामले में करूँ, नेता सिह पर छेड़छाड़, जातिसूचक शब्दों के प्रयोग की धाराओं का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियो की तलाश की जा रही है।
सौजन्य: हिन्दुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप से https://www.livehindustan.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग गैर-सैन्य/गैर-वाणिज्यिक समुदाय, विशेष रूप से मानवाधिकार क्षेत्र के लोगों द्वारा किया जाना है।