प्राचार्य व प्रोफेसर की गिरफ्तारी न होने पर प्रदर्शन

Sambhal News – एक कालेज की दलित महिला प्रोफेसर ने प्राचार्य और प्रोफेसर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई। दलित समाज ने रविवार को प्रदर्शन किया और गिरफ्तारी की मांग की। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि…
एक कालेज की दलित समाज की महिला प्रोफेसर ने कालेज के प्राचार्य व प्रोफेसर के खिलाफ छह फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं की गई है। रविवार को दलित समाज ने गिरफ्तारी न होने पर रोष जताया और प्रदर्शन किया। दलित समाज के लोग काफी संख्या में स्टेशन रोड स्थित गांधी पार्क में इकटठे हुए। सभी को सीओ के लिए ज्ञापन सौंपना था, लेकिन सीओ के न होने पर उन्होंने प्राचार्य व प्रोफेसर की गिरफ्तारी न होने पर रोष जताया और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि कालेज की दलित महिला प्रोफेसर द्वारा प्राचार्य व प्रोफेसर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराए करीब दो सप्ताह से अधिक हो गए, लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई गिरफ्तारी नहीं की है। जबकि कालेज की प्रबंध समिति ने दोनों को निलंबित भी कर दिया है। इस घटना से दोनों की दलित विरोधी मानसिकता सामने आई। महिला प्रोफेसर व उनके परिवार को आरोपियों से जान का खतरा बना हुआ है, और आरोपी खुले आम घूम रहे हैं। सभी ने दोनों की शीघ्र गिरफ्तारी न किए जाने पर सभी संगठनों के साथ आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी। इस दौरान भावना सागर, नरेश भारती, अशोक कुमार मौर्य, नेकराम शास्त्री, उमेश सागर, प्रवीण कुमार बंटी, अरविंद आंबेडकर, गोपेश कुमार, अंश प्रिय, नन्दू बाल्मीकि, सूर्यजीत सिंह, कपिल देव समेत काफी संख्या में दलित समाज के लोग मौजूद रहे।
साभार : हिन्दुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप से https://www.livehindustan.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग विशुद्ध रूप से गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया जाता है।