Lucknow News: भाई के साथ टहल रही युवती से छेड़छाड़, विरोध पर धमकाया

लखनऊ। इंदिरानगर इलाके में भाई के साथ टहल रही युवती से दो शोहदों इंदिरानगर निवासी करन सिंह रघुवंशी और शिवम सिंह ने छेड़छाड़ की। विरोध पर युवती को धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
बलिया की रहने वाली युवती भाई के साथ इंदिरानगर इलाके में रहती है। उसके अनुसार स्कूल के दो पूर्व सहपाठी करन सिंह और शिवम सिंह उनको कुछ समय से परेशान कर रहे थे। सोमवार शाम वह घर के पास भाई के साथ टहल रही थीं। इस बीच बाइक से दोनों पहुंचे और छेड़छाड़ करने लगे। विरोध पर गाली-गलौज की और भाग गए। इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
साभार : अमर उजाला
नोट: यह समाचार मूल रूप से https://www.amarujala.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग विशुद्ध रूप से गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया जाता है।