Lucknow News: दूसरे समुदाय के युवक ने दलित छात्रा से की छेड़छाड़

तुलसीपुर (श्रावस्ती)। विद्यालय में मध्याह्न अवकाश के दौरान शौचालय गई दलित छात्रा को विद्यालय गेट के पास बिरयानी बेचने वाले युवक ने गुरुवार को दबोच कर दुष्कर्म का प्रयास किया। चीख सुनकर पहुंचे शिक्षक ने मामला दबाने के लिए दोनों में सुलह करा दी। शुक्रवार को किशोरी की मां की तहरीर पर मल्हीपुर पुलिस ने छेड़छाड़ का केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
कंपोजिट विद्यालय जमुनहा गेट के बगल ही मल्हीपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर बनगई निवासी अफजल की बिरयानी की दुकान है। उसके बच्चे भी हैं। बृहस्पतिवार को मध्याह्न अवकाश के दौरान कक्षा पांच की दलित छात्रा शौचालय गई थी। पीछे से पहुंचा अफजल शौचालय का दरवाजा बंद कर दुष्कर्म की नियत से उससे छेड़छाड़ करने लगा। छात्रा के शोर मचाने पर पहुंचे शिक्षक ने दोनों को बाहर निकाला। इसके बाद शिक्षामित्र पवन वर्मा ने किशोरी की मां को विद्यालय बुलाकर आरोपी से समझौता करा दिया। घर पहुंची पीड़िता ने इसकी जानकारी परिवार के अन्य सदस्यों को दी। परिजनों ने 1090 व डायल-112 पर सूचना दी। पुलिस किशोरी व उसकी मां को थाने ले गई। जहां किशोरी की मां की तहरीर पर शुक्रवार को मल्हीपुर पुलिस ने छेड़छाड़ का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद आरोपी भाग निकला। प्रभारी निरीक्षक मल्हीपुर जयहरी मिश्रा ने बताया कि जल्द ही आरोपी गिरफ्तार किया जाएगा।
प्रभारी शिक्षिका व शिक्षामित्र की भूमिका पर सवाल
विद्यालय की प्रभारी शिक्षिका रफत जहां को जब जानकारी हुई तो उसने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो वायरल किया। जिसमें शिक्षिका ने घटना विद्यालय से बाहर होने की बात बताई। जबकि छात्रा के विद्यालय न आने व उसकी अनुपस्थिति होने की बात कही। यह भी बताया कि बच्चों से इसकी जानकारी हुई थी। इसके बाद परिजनों व संभ्रांतों को बुलाकर छात्रा परिजनों के सुपुर्द की। प्रभारी शिक्षिका के बयान व शिक्षामित्र की कार्यशैली ने भी व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाए हैं।
यदि ऐसा कुछ है तो शनिवार को इसकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। -अजय कुमार गुप्ता, बीएसए
सौजन्य: अमर उजाला
नोट: यह समाचार मूल रूप से www.amarujala.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग विशुद्ध रूप से गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया जाता है।