दलित दूल्हा घोड़ी चढ़ सके, इसलिए 145 पुलिसवाले बने बाराती; फिर भी किसी ने पत्थर फेंक दिया!

गुजरात: मामला बनासकांठा जिले के पालनपुर तहसील के गदलवाड़ा गांव का है. दूल्हे का कहना है कि उसके गांव में आजतक कोई दलित दूल्हा घोड़ी पर नहीं चढ़ा था. बारात की निगरानी के लिए गुजरात पुलिस ने ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया|
दलित दूल्हा घोड़ी चढ़ सके इसलिए बारात में सैकड़ों पुलिसवालों को शामिल होना पड़ा. मामला गुजरात के अहमदाबाद शहर का है. दूल्हा पेशे से वकील है. उसने किसी अप्रिय घटना की आशंका जताते हुए बारात के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की थी.
इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक, मामला बनासकांठा जिले के पालनपुर तहसील के गदलवाड़ा गांव का है. यहां 6 फरवरी को एक शादी में 145 पुलिसकर्मी शामिल हुए. दूल्हे का नाम मुकेश पारेचा है. उन्होंने 22 जनवरी को पुलिस अधीक्षक (SP) को पत्र लिखकर उनकी शादी में किसी अप्रिय घटना की आशंका जताई थी. साथ में पुलिस सुरक्षा की मांग की थी.
पारेचा ने SP को लिखे अपने पत्र में कहा,
हमारे गांव में, अनुसूचित जाति (SC) के लोगों ने कभी घुड़चढ़ी (शादी में घोड़ी पर बैठकर जाने वाली रस्म) नहीं की है. मैं घुड़चढ़ी करने वाला पहला व्यक्ति होऊंगा. किसी अप्रिय घटना की संभावना को देखते हुए हमें पुलिस सुरक्षा दी जाए.
इसके बाद गांव में पुलिस की कड़ी निगरानी में घोड़े पर सवार होकर बारात निकाली गई. गढ़ पुलिस थाने के SHO के. एम. वसावा ने कहा,
हमने एक इंस्पेक्टर और तीन सब-इंस्पेक्टर सहित शादी के बंदोबस्त में 145 कर्मियों को तैनात किया था. बारात शांतिपूर्ण तरीके से निकाली गई.
बनासकांठा डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले पारेचा ने कहा,
बारात पुलिस सुरक्षा में निकाली गई. मैं घोड़ी पर सवार था, इसलिए कुछ नहीं हुआ. लेकिन जब मैं घोड़ी से उतरकर अपनी कार में बैठा था. क़रीब 500 मीटर ही चले थे तभी किसी ने हमारी गाड़ी पर पत्थर फेंका. फिर, SHO वसावा ने खुद कार चलाई और हमें वहां से निकाला. इस मौके पर वडगाम से MLA जिग्नेश मेवाणी भी जो मौके पर मौजूद थे|
मुकेश ने बताया कि हम एक-दो दिन में पत्थरबाजी को लेकर पुलिस को शिकायत देंगे. इस बीच, इंस्पेक्टर वसावा ने बताया कि कार्यक्रम की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया गया था. हमने फुटेज देखी लेकिन पत्थरबाजी जैसी कोई घटना नहीं हुई. बारात शांतिपूर्ण तरीके से निकाली गई. लेकिन जब दूल्हे ने पत्थर फेंके जाने का आरोप लगाया तो मैंने उनकी कार चलाई और उन्हें उस गांव तक छोड़ा, जहां शादी होनी थी|
दो हफ्ते पहले राजस्थान के अजमेर जिले से भी ऐसी ही ख़बर आई थी. यहां भी दलित परिवार से आने वाले दूल्हे की शादी में 75 पुलिसवाले शामिल हुए थे. उन्होंने भी शादी में किसी अनहोनी की आशंका जताई थी|
सौजन्य: द लल्लनटॉप
नोट: यह समाचार मूल रूप से www.thelallantop.com/india पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग विशुद्ध रूप से गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया जाता है।