Untouchability Case: दलित की नाई ने हजामत नहीं बनाई, तो दर्जनों पहुंच गए थाने
![](https://www.justicenews.co.in/hindi/wp-content/uploads/2025/01/30-जनवरी-20-25-दलित-युवक-की-नाई-ने-हजामत-बनाने-से-इंकार-किया-.jpg)
नाई द्वारा दलित समाज के लोगों की हजामत नहीं बनाने का अजीबोगरीब मामला जिले के हीरानगर गांव में सामने आया है. आरोप है कि पिछले 50 सालों से यह प्रथा चली आ रही है. गांव का नाई छुआछूत के चलते वंशकार जाति के लोगों की कटिंग,सेविंग,दाढ़ी और मुंडन आदि नही करते हैं|
टीकमगढ़ जिले में दलित समाज के लोगों की हजामत बनाने से इन्कार करने वाले एक नाई के खिलाफ दर्जनभर लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. लोगों का आरोप है कि नाई दलित समाज के लोगों की दाढ़ी नहीं बनाता है, जिससे उन लोगों को दाढ़ी और हेयर कट के लिए गांव से दूर 10 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती है|
नहीं मिला सही प्रत्याशी को टिकट तो बना ली नई पार्टी, नाम रखा ‘दुखी आत्मा पार्टी’
नाई द्वारा दलित समाज के लोगों की हजामत नहीं बनाने का अजीबोगरीब मामला जिले के हीरानगर गांव में सामने आया है. आरोप है कि पिछले 50 सालों से यह प्रथा चली आ रही है. गांव का नाई छुआछूत के चलते वंशकार जाति के लोगों की कटिंग,सेविंग,दाढ़ी और मुंडन आदि नही करते हैं.
वंशकार समाज ने थाने में नाई के खिलाफ दी शिकायत
छुआछूत के चलते नाई दलितों की हजामत बनाने से करता है इन्कार
छुआछूत के चलते दलित समाज के लोगों की हजामत बनाने से इन्कार को लेकर बुधवार को दर्जनों लोगों ने देहात पुलिस थाने में नाई के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. थाने में दर्ज शिकायत में कहा गया है कि आरोपी दलित समाज के लोगों की दाढ़ी बनाने से मना करता है, जिससे उन्हें दाढ़ी और बाल बनाने के लिए टीकमगढ़ जाना पड़ता है|
पिछले 50 सालों से वंशकार जाति के लोगों को झेलना पड़ा रहा है दंश
रिपोर्ट के मुताबिक जिले के हीरानगर गांव के बंशकार जाति के लोगों को पिछले 50 सालों से यह दंश झेलना पड़ा रहा है, जिससे उन्हें मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ रहा है. थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक नाई दलित परिवार में मृतक संस्कार और मुंडन संस्कार के लिए भी नहीं किया जाता है, जिससे उन्हें सामाजिक रूप बहिष्कृत महसूस होता है|
थाने में दर्ज शिकायत में अपनी पीड़ा बताते हुए दलित समाज ने न्याय की गुहार की है. शिकायतकर्ताओं में शामिल सुरेश वंशकार, जगदीश बंशकार, कपिल, दिनेश, विवेक और रामचरण बंशकार ने कहा कि, नाई उन्हें अपमानित करने के लिए उनकी हजामत नहीं बनांते हैं.
दलित समाज की शिकायत पर देहात थाने की पुलिस ने शुरू की जांच
दलित समाज का आरोप है कि नाई वंशकार समाज के लोगों से छुआछूत मानते हैं, जिससे उनके परिवार के बच्चे और बुजुर्गों को अपमान का सामना करना पड़ता है. दलित समाज की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामला सही निकला तो दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी|
सौजन्य:एनडीटीवी
नोट: यह समाचार मूल रूप से ndtv.in/ पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग विशुद्ध रूप से गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया जाता है|