Udham Singh Nagar News: दलित नेता के परिवार की सुरक्षा देने की मांग
![](https://www.justicenews.co.in/hindi/wp-includes/images/media/default.png)
गदरपुर। जाटव महासभा उत्तराखंड से जुड़े कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से सीएम और निर्वाचन आयोग को ज्ञापन भेजकर दलित नेता के परिवार की सुरक्षा और गदरपुर निकाय चुनाव को पुनः कराने की मांग की है।
बुधवार को महासभा के पूर्व प्रदेश महासचिव भूप सिंह गौतम के नेतृत्व में कार्यकर्ता तहसील मुख्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने एसडीएम आशिमा गोयल के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी और निर्वाचन आयोग को भेजे ज्ञापन में नगर पंचायत अध्यक्ष पद की कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रा सिंह जोशी के पति और दलित नेता अनिल सिंह और उनके परिजनों के जान माल की सुरक्षा करने की मांग की।
विज्ञापन
आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी और उनके समर्थकों के साथ मारपीट की। अब झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने कहा क मतदान के दौरान कई मतपत्र पकड़े गए, जिनकी जांच नहीं हुई। कहा कि निकाय चुनाव में फर्जी मतदान कराया गया, जिसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में त्रिलोक सिंह, कमलेश कुमार, राकेश कुमार, नीरज गौतम, कुंवर पाल, सुमित सिंह, अजय पाल, राम प्रसाद आदि मौजूद थे।
सौजन्य:अमर उजाला
नोट: यह समाचार मूल रूप सेamarujala.com/uttara पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग विशुद्ध रूप से गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया जाता है|