बाबा साहेब की प्रतिमा तोड़ने का मामला: विरोध में आज अमृतसर बंद; फगवाड़ा में देर रात सड़कों पर उतरा दलित समाज
अमृतसर की हेरिटेज स्ट्रीट पर स्थित संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को 26 जनवरी को एक शरारती व्यक्ति द्वारा तोड़ने का प्रयास किया गया। आरोपी ने संविधान को भी आग के हवाले कर दिया।
गणतंत्र दिवस पर अमृतसर के हेरिटेज स्ट्रीट में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने की कोशिश के विरोध में आज अमृतसर बंद है। उपद्रवियों ने प्रतिमा के सामने रखे संविधान को भी आग के हवाले कर दिया था। लोगों ने आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
वहीं अमृतसर में बाबा साहब डा. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा की बेअदबी व संविधान को आग लगाने की घटना के बाद फगवाड़ा के दलित समाज में रोष फैल गया। समुदाय के लोगों ने फगवाड़ा हाईवे पर धरना देकर रोड जाम कर दिया। धरने की सूचना मिलने पर एसपी रुपिंदर कौर भट्टी मौके पर पहुंचीं तथा धरना दे रहे लोगों को शांत किया तथा उनसे मांग पत्र ले कर सड़क यातायात खुलवाया और उन्हें स्थानीय गुरु हरगोबिंद नगर में धरना लगाने के लिए मनाया। दलित नेता यश बरना के नेतृत्व में एसपी रूपिंदर कौर भट्टी को मांग पत्र दिया गया जिसमें मांग की गई कि आरोपी के खिलाफ फगवाड़ा में भी एफआईआर दर्ज की जाए। इस मौके पर डीएसपी भारत भूषण, एसएचओ सिटी अमनदीप नाहर, ट्रैफिक इंचार्ज अमन कुमार देवेश्वर भी उनके साथ थे।
मौजूद लोगों ने उसे नीचे उतर पुलिस के हवाले किए। जब इस बात की जानकारी विभिन्न दलित समाज संगठनों को मिली तो वे मौके पर पहुंचे और अपना विरोध जताया। इस संबंध में पत्रकारों से बात करते हुए दलित समाज के नेताओं ने कहा कि हमने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास पुलिस सुरक्षा की भी मांग की थी, लेकिन पुलिस ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और आज कुछ शरारती तत्वों द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है, लेकिन हम चाहते हैं कि उस व्यक्ति को हमारी इच्छा के अनुसार सजा मिले। वहीं जब इस मामले में मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी विशालजीत सिंह एसपी अमृतसर सिटी वन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है और वह व्यक्ति अमृतसर से बाहर के जिले का रहने वाला है। फिलहाल उसके अमृतसर आने के कारणों का भी पता लगाया जाएगा और पुलिस उससे सख्ती से पूछताछ करेगी।
सौजन्य: अमर उजाला
नोट: यह समाचार मूल रूप से amarujala.com/p पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग विशुद्ध रूप से गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया जाता है|