Raebareli News: क्यों तमाशबीन बनी पुलिस? दलित परिवार पर देखिये कैसे टूटा दबंगों का कहर
रायबरेली में दबंगों द्वारा एक दलित की जमीन पर जबरन कब्जा करने, पीड़ित से मारपीट व उसके गेहूं के खेत में जहरीली दवा डालने का मामले सामने आया है।
रायबरेली: दबंग विपक्षियों पर दलित की जमीन पर जबरन कब्जा करने, पीड़ित से मारपीट व उसके गेहूं के खेत में जहरीली दवा डालने का आरोप लगा है। इस समस्या को लेकर पिता-पुत्र एसपी ऑफिस के सामने अनशन देते हुए धरने पर बैठ गए।
शुक्रवार को रायबरेली जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र के नत्थईपुर मजरे बेला बेला पोस्ट उत्तरपारा के रहने वाले रघुनाथ पासी पुत्र राम अवतार पासी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ‘न्याय दो, न्याय दो’ का बैनर लगाकर अनशन व धरने पर बैठे गए।
पीड़ित रघुनाथ पासी ने बताया कि उनकी जमीन पर गांव के ही रहने वाले राजकुमार, गिरजा शंकर,सुनील कुमार, दयाशंकर,अमित नाम के लोगों द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है और गेहूं की खेत में जहरीली दवा डाल दी गई। जिसकी वजह से पूरी गेहूं की फसल बर्बाद हो गई। जब इसका विरोध किया गया तो उनके साथ मारपीट की गई।
पीड़ितों ने बताया कि उनकी भूमिधरी जमीन से लगी एक बंजर की 2 बिस्वा जमीन है। जिस पर गांव के कई लोगों द्वारा घूरा व अन्य चीज में इस्तेमाल कर रहे हैं। जिस पर पीड़ित भी सहन कर रहा है। पीड़ित का आरोप है कि उसकी भूमि धरी जमीन के साथ-साथ बंजर की जमीन पर भी विपक्षियों द्वारा जबरन कब्जा किया जा है।
पीड़ित ने बताया कि उसके एक बीघे खेत की जमीन पर बोई गई गेहूं की फसल में जहरीली दवा डाल दी गई है। जिसकी वजह से उसका गेहूं का नुकसान हो गया है। जिसके लिखित शिकायत संबंधित थाना सहित अन्य जगहों पर दी गई। लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की है।
पीड़ित ने कहा कि अगर विपक्षों पर कार्रवाई न हुई तो उनके साथ कोई अनहोनी व अप्रिय घटना विपक्षी कर सकते हैं।
सौजन्य: डाइनामाइट न्यूज़
नोट: यह समाचार मूल रूप सेhindi.dynamitenews.com/ पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग विशुद्ध रूप से गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया जाता है|