मर्द की जिंदगी से ऊब गए तो ऑपरेशन करवा बने लड़की, इन कलाकारों का ट्रांसफॉर्मेंशन देख उड़ जाएंगे होश
Artists who became girls: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे भी हैं, जिन्होंने मर्द की जिंदगी से ऊब जाने के बाद अपना ट्रांसजेंडर करवाकर अपनी किस्मत ही बदल डाली है.इनका ट्रांसफॉर्मेंशन देख आपको होश उड़ जाएंगे.
Artists who became girls: बॉलीवुड इंडस्ट्री की ग्लैमर से भरी इस रंगीन दुनिया में हर तरह के चेहरे देखने को मिलते है, जहां पर लोग अपनी पहचान बनाकर सफलता की बुलंदियों को छूने की कोशिश करने में लग जाते हैं. इस रंगीन दुनियां में कई सितारे ऐसे भी हैं, जिन्होंने मर्द की जिंदगी से ऊब जाने के बाद अपना ट्रांसजेंडर करवाकर अपनी किस्मत ही बदल डाली है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही ट्रांसजेंडर के बारे में बताने जा रहे है जो कभी मर्द हुआ करते थे, लेकिन जेंडर ट्रांसफॉर्मेंशन करा कर वो लड़की बन गए और बॉलीवुड में काफ़ी नाम और शोहरत भी कमा चुके हैं.
बॉबी डार्लिंग
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है साल 1999 में फिल्म “ताल” से अपने करियर की शुरुआत करने वाली बॉबी डार्लिंग का. बॉबी ने टीवी जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है. बॉबी डार्लिंग के बचपन का नाम पंकज शर्मा था. पंकज ने साल 2010 में ब्रेस्ट इंप्लांट करवाया था जिसके बाद उन्होंने अपना नाम पाखी शर्मा रख लिया. लेकिन बॉलीवुड में अपना कदम रखने के बाद इन्होनें एक बार फिर अपना नाम बदलकर बॉबी डार्लिंग रख लिया. तब से ये बॉबी डार्लिंग के नाम से ही जाने जाते है. बता दे कि जेंडर चेंज करने वाली बॉबी का नाम औरत बनने से पहले ‘लिम्का बुक्स ऑफ रिकार्ड्स’ में भी दर्ज हो चुका है.
निक्की चावला
दिल्ली से ताल्लुक रखने वाली निक्की दिखने में बेहद खूबसूरत हैं और उन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता है कि वह कभी मर्द हुआ करती थीं. लेकिन निक्की 2009 में जेंडर चेंज करवा कर टॉप मॉडल्स बन गई हैं.
अंजलि लामा
अंजलि लामा ने अपने जन्म स्थान काठमांडू से मॉडलिंग की शुरुआत की थी. अंजलि के बचपन का नाम नविन वाहिबा था. लेकिन इन्होनें भी अपना जेंडर चेंज करवा कर अपना नाम अंजलि लामा रख लिया.
गौरी अरोड़ा
अपना जेंडर चेंज करवाने की लिस्ट में एक नाम गौरव अरोड़ा का भी है. जो पैदा तो हुए थे लड़के के रूप में पर बाद में उन्होंने अपना जेंडर चेंज करवा लिया और अपना नाम गौरी अरोड़ा रख लिया। गौरी अरोड़ा बनने वाले गौरव को बचपन से ही लड़कियों की तरह कपड़े पहनने और उनके जैसा बर्ताव करना अच्छा लगता था. गौरी अरोड़ा टीवी शो ‘स्प्लिट्सविला’ में भी नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने ‘इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल’ में भी हिस्सा लिया था.
शिनाता सांघा
शिनाता सांघा दक्षिण एशिया की प्रसिद्ध ट्रांसजेंडर मॉडल है. जिन्होनें जेंडर चेंज कराने के बाद की कई तरह के ब्यूटी इनाम भी जीते है. शिनाता सांघा कई मशहूर मैगजीन के कवर पेज पर नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वह 2010 से 2012 तक लगातार तीन बार विश्व की सबसे सुंदर ट्रांसजेंडर का खिताब भी जीत चुकी हैं. आज के समय में शिनाता की कमाई करोड़ों रूपयो की है.
सौजन्य: अवतार
नोट: यह समाचार मूल रूप से newsnationtv.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग विशुद्ध रूप से गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया जाता है।