Deoria News: रूबी पर साथियों को धमकाने का आरोप, थाने पहुंचे किन्नर
रामपुर कारखाना। हत्या मामले में जेल से जमानत पर बाहर आई रूबी किन्नर पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप साथी किन्नरों ने लगाया है। थाने पहुंचे किन्नरों ने कहा कि रूबी फोन कर जान से मारने की धमकी दे रही है। उसके साथ उसका साथी भी हमलोगों को डरा-धमका रहा है ।
किन्नर समाज की टीना गुरु ने रूबी और उसके साथी पर धमकी देने का आरोप लगाया। उनका आरोप है कि जो कोई उसके क्षेत्र में जाता है वह लोग मारपीट करते हैं। किन्नरों ने तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।
रामपुर कारखाना के हिरनंदापुर में रूबी किन्नर के साथ गौरी बाजार की किन्नर रहती थी। करीब तीन महीने पहले गौरी बाजार की काजल किन्नर की हत्या कर शव गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र में फेंक दिया गया था। मामले में रामपुर कारखाना की रूबी किन्नर और निजामुद्दीन हाशमी समेत कई लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ। गोरखपुर पुलिस ने रूबी किन्नर को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया। कुछ दिन पहले रूबी जमानत पर बाहर आई है। कुशीनगर और देवरिया के कई किन्नर रविवार को वाहनों से रामपुर कारखाना थाने पहुंचे। थाने पहुंचकर किन्नरों ने गौरी बाजार के किन्नर की हत्या मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने हत्यारोपी रूबी किन्नर को बधाई मांगने से रोकने के लिए पुलिस से मदद की गुहार लगाई ।
साथ ही कस्बे और डुमरी में लोगों से रूबी को बधाई न देने की अपील की। किन्नरों ने इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह से हत्याकांड की निष्पक्ष जांच करने की मांग की। इसके अलावा रूबी किन्नर की तरफ से दी जा रही धमकी की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
किन्नरों ने कहा कि दूसरी बार थाने में हमलोग तहरीर दे रहे हैं। अगर इस बार भी कोई कार्रवाई पुलिस नहीं करती है तो पूरे प्रदेश के किन्नरों के साथ मिलकर देवरिया में एक बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि किन्नर थाने आए थे। उन्होंने कोई तहरीर नहीं दी है। उन्हें समझा-बुझाकर वापस भेज दिया गया।
सौजन्य: अमर उजाला
नोट: यह समाचार मूल रूप से amarujala.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग विशुद्ध रूप से गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया जाता है।