संभल: रथयात्रा में गदा लेकर चल रहे थे पुलिस के CO, बवाल हुआ तो नोटिस जारी हो गया
उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में धार्मिक जुलूस में गदा लेकर चलने (वर्दी में) के मामले में सर्किल ऑफ़िसर अनुज कुमार चौधरी पर कार्रवाई हुई है. उन्हें नोटिस जारी कर बयान दर्ज करने के लिए कहा गया है (Sambhal CO Anuj Kumar Choudhary Notice). बीते दिनों, अनुज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ था. इसमें वो गदा लेकर चलते हुए नज़र आ रहे थे. इस दौरान लगातार धार्मिक नारे लग रहे थे|
क्या है मामला?
संत गोविंदनंद सरस्वती कर्नाटक से किष्किंथा रथयात्रा लेकर निकले थे. 1 जनवरी को वो संभल पहुंचे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, रथयात्रा को मुस्लिम बहुल खग्गू सराय इलाक़े में भी घुमाया गया. इस दौरान यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे. ऐसे में सुरक्षा के लिए सर्किल ऑफ़िसर अनुज चौधरी, इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह, अनुज तोमर समेत कई पुलिस अधिकारी तैनात थे. इसी दौरान अनुज चौधरी हनुमान जी की गदा लेकर चलते दिखे.
इसी को लेकर ‘आज़ाद अधिकार सेना’ (AAS) नाम के संगठन ने विरोध दर्ज कराया था. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने इसे लेकर ‘शिकायत समाधान पोर्टल’ पर शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में आरोप लगाया गया, CO अनुज कुमार चौधरी ने ड्यूटी के दौरान वर्दी में धार्मिक कार्यक्रम में भाग लिया. उन्होंने धार्मिक जुलूस में गदा उठाया, ड्यूटी के दौरान भजन गाया और मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए|
उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर भी पोस्ट किया. इसमें लिखा,
CO संभल अनुज चौधरी लगातार सेवा आचरण नियमावली और वर्दी के नियमों का मखौल उड़ा रहे हैं. लेकिन सब उस पर मौन बैठे हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस और DGP से तत्काल इसका संज्ञान लेकर समुचित कार्रवाई की मांग की गई है|
दैनिक भास्कर की ख़बर के मुताबिक़, इसी मामले में अब कार्रवाई हुई है. मामले में जांच शुरू हो गई है. मुरादाबाद के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) मुनिराजजी ने इसे लेकर ASP(उत्तरी) श्रीश चंद्र को जांच का निर्देश दिया गया. ऐसे में CO अनुज कुमार चौधरी को नोटिस जारी किया गया और बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है. ASP श्रीश चंद्र ने बताया है कि बयान दर्ज किया जाएगा. इसके बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी|
वहीं, आजतक की ख़बर के मुताबिक़, SP केके बिश्नोई ने बताया कि एक पत्र के ज़रिए उच्च अधिकारियों को शिकायत की गई है. इस मामले में ASP से रिपोर्ट मांगी गई है.
सौजन्य:द लल्लनटॉप
नोट: यह समाचार मूल रूप सेthelallantop.com/ पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग विशुद्ध रूप से गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया जाता है|