UP: 16 साल की दलित युवती से की लव मैरिज, अब रहस्यमयी तरीके से गायब; घरवाले बोले- मार डाला… या बेच दी बेटी
यूपी के बाराबंकी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। चार साल पहले प्रेमजाल में फंसा कर शादी की गई नाबालिग अब संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। युवती के परिजनों ने उसकी हत्या कर लाश गायब करने या बेचे जाने की आशंका जताई है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
घटना लोनीकटरा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। यहां की रहने वाली दलित महिला ने एसपी से शिकायत की। इसमें बताया कि चार साल पहले 16 साल की उम्र में उसकी बेटी को दौलतपुर गांव निवासी अनिल वर्मा बहला-फुसलाकर ले गया और शादी कर ली। थाने में लिखापढ़ी कराकर अनिल, मेरी बेटी को अपने साथ ले गया। लखनऊ के बक्कास इलाके में रहने लगा।
तलाशा तो घर पर ताला लगा मिला
अगस्त 2024 में अनिल अपनी पत्नी को लेकर गांव आया, लेकिन कुछ महीने बाद युवती ने फोन पर बताया कि अनिल उसे बुरी तरह पीटता है। इसके बाद से युवती का कोई अता-पता नहीं है। जब परिजनों ने बक्कास जाकर अनिल और युवती को तलाशा तो घर पर ताला लगा मिला।
पुलिस मामले की जांच कर रही है
अनिल के गांव पहुंचने पर उसके भाई बबलू और संजय ने कथित तौर पर कहा, कि जो होना था, हो गया। इस दौरान परिजनों को चुप कराने के लिए चार-पांच लाख रुपये की पेशकश भी की। थानाध्यक्ष दौमित्र सेन रावत ने बताया कि अनिल और उसके दो भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। युवती का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
सौजन्य: अमर उजाला
नोट: यह समाचार मूल रूप से amarujala.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग विशुद्ध रूप से गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया जाता है।