दलित के हाथ से हनुमान जी का प्रसाद खाने पर 20 परिवारों का हुक्का पानी बंद, एमपी में छुआछूत और जातिगत भेदभाव
इंसान चांद पर पहुंच गया है और भारत में कहीं-कहीं अभी भी लोग छुआछूत और जातिगत भेदभाव में लगे हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले के अतरार गांव का है। सरपंच ने हुक्का पानी बंद किया तो लोगों ने पुलिस की शरण ली।
- ग्रामीणों ने सरपंच के फैसले के खिलाफ उठाई आवाज
- सामाजिक बहिष्कार पर SP ऑफिस पहुंचकर दिया ज्ञापन
- एसडीओपी बिजावर शशांक जैन कर रहे मामले की जांच
नईदुनिया, छतरपुर। छतरपुर जिले के अतरार गांव में छुआछूत और जातिगत भेदभाव से जुड़ा मामला सामने आया है। यहां दलित के हाथों से प्रसाद लेने और खाने पर सरपंच ने फरमान जारी कर 20 परिवारों का हुक्का-पानी बंद कर समाज से बहिष्कार कर दिया है।
ग्रामीणों ने एकजुट होकर सरपंच संतोष तिवारी पर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच के फरमान के कारण लोग उनको सामाजिक कार्यों में भी नहीं बुला रहे हैं।
सौजन्य: नईदुनिया
नोट: यह समाचार मूल रूप से naidunia.comपर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग विशुद्ध रूप से गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया जाता है