Allahabad फतेहपुर में दलित का सिर मुंडवाकर पूरे गांव में घुमाया
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क कोतवाली क्षेत्र के ऐलई गांव में धर्मांतरण कराने के आरोप में हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एक दलित युवक का सिर मुंडवाकर पूरे गांव में घुमाया. इस दौरान धार्मिक नारे भी लगाए. फिर मंदिर में ले जाकर मत्था में टिकवाया. पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया. वहीं पीड़ित युवक ने पुलिस से शिकायत की है|
ऐलई गांव में सुबह ईसाई धर्म के प्रचार-प्रसार और प्रलोभन की सूचना पर बड़ी संख्या में कई हिन्दू संगठन के लोग पहुंचे और एक दलित युवक से पूछताछ की.
सौजन्य: समाचारनामा
नोट: यह समाचार मूल रूप से samacharnama.comपर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग विशुद्ध रूप से गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया जाता है।