सिंचाई करने गए दलित पति-पत्नी दोनों लापता, खेत पर मिली साइकिल, चप्पल और फावड़ा
जौनपुर जिले में खुटहन क्षेत्र के विशुनपुर ग्राम पंचायत स्थित मलूकपुर गांव में रविवार की भोर खेत की सिंचाई करने गए दलित दंपति संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। देर शाम तक घर न लौटने पर परिवार के लोग परेशान हो गए। उन्हें खोजने निकले तो खेत में फावड़ा, साइकिल और चप्पल पड़ा मिला।
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में खुटहन क्षेत्र के विशुनपुर ग्राम पंचायत स्थित मलूकपुर गांव में रविवार की भोर खेत की सिंचाई करने गए दलित दंपति संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। देर शाम तक घर न लौटने पर परिवार के लोग परेशान हो गए। उन्हें खोजने निकले तो खेत में फावड़ा, साइकिल और चप्पल पड़ा मिला। आसपास तलाश के बाद देर रात दर्जनों ग्रामीण थाने पर पहुंच गए। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार परिजनों ने हत्या का अंदेशा जाहिर करते हुए अज्ञात के नाम तहरीर दी है। रात में ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। मामले में पुलिस गांव में दंपति से पुरानी रंजिश से लेकर विभन्नि एंगल से घटना की छानबीन कर रही है।
सौजन्य: लाइव हिन्दुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप से livehindustan.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग विशुद्ध रूप से गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया जाता है।