सड़क पर गुंडे और थाने में पुलिस… दबंगों ने दलित मां-बेटी को सरेआम लाठियों से पीटा, कांग्रेस का मोहन सरकार पर हमला
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के अंबाह क्षेत्र में एक दलित महिला और उसकी बेटी की दबंगों ने सरेआम पिटाई की है। इस पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मोहन सरकार पर जमकर हमला बोला है। पटवारी ने कहा है कि सड़क पर गुंडे और थानों में पुलिस दलितों की पिटाई कर रही है।
दबंगों ने दलित महिला को पीटा
मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना में शुक्रवार को एक कुत्ते को लेकर लेकर दो लोगों ने एक दलित महिला और उसकी बेटी को बेरहमी से पीटा और फिर उन्हें सड़क पर घसीटा। अंबाह क्षेत्र में सरेआम हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, पूरा मामला अंबाह थाना क्षेत्र के खरेटा गांव का है। राजेश तोमर नाम के व्यक्ति के घर एक कुत्ता है। शुक्रवार की सुबह गांव का ही रहने वाला रामवरण माहौर अपने 12 साल के बेटे के साथ घूरे पर गोबर फेंकने जा रहा था। तभी राजेश के घर का कुत्ता उस पर भौंकने लगा। बच्चे ने डरकर तसले का गोबर उसके ऊपर पटक दिया और वहां से भाग निकला। जिसके बाद कुत्ते के मालिक ने विवाद शुरू कर दिया।
मां और बेटियों को घसीट कर मारा
कुत्ते के मालिक के घर के लोग लाठी डंडा लेकर बच्चे के घर पहुंच गए और उसकी मां का बाल पकड़कर घर से निकाला और सड़क पर घसीटते हुए ले गए। घर में से उसकी बेटियां अपनी मां को बचाने के लिए दौड़ीं तो दबंगों ने उनकी भी पिटाई कर दी। दबंगों ने बेटियों और उसकी मां को लाठी और फरसे से मारा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
पुलिस ने 2 आरोपियों को दबोचा
घटना के बाद महिला और उसकी बेटियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अंबाह थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया, “अनीता माहोर को लाठी से पीटे जाने और फिर सड़क पर घसीटे जाने के कारण गंभीर चोटें आई हैं। उसकी बेटी भारती भी घायल हुई है। हमने राजेश तोमर और कुम्हेर सिंह तोमर को दोनों को पीटने और सड़क पर घसीटने के आरोप में गिरफ्तार किया है।”
बेटे के बदले दोस्त की 6 साल की बेटी को ‘गोद’ मांगा, मना करने पर आधी रात को मासूम के साथ की दरिंदगी
पटवारी ने मोहन यादव पर साधा निशाना
वहीं इस घटना पर जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि दलितों के खिलाफ अत्याचार में मोहन यादव जी ने मध्य प्रदेश को नंबर वन बना दिया है। मुरैना के अंबाह में दलित मां-बेटी को दबंगों ने सरेआम लाठियों से पीट कर उनका सिर फोड़ दिया। प्रदेश में सड़क पर गुंडे और थानों में पुलिस, दोनों दलितों के खिलाफ अत्याचार के नए कीर्तिमान बना रहे हैं।
सौजन्य: नव भारत टाइम्स
नोट: यह समाचार मूल रूप से navbharattimes.indiatimes.com पर प्रकाशित किया गया है और इसका उपयोग विशुद्ध रूप से गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया जाता है।