चावल चोरी के शक में दलित को पेड़ में बांधकर पीट पीट कर हत्या ,पुलिस ने मामले पर लिया ये एक्शन
गाँव के सरपंच ने मामले की सुबह जानकारी पुलिस को दी और जब सुबह 6 बजे पुलिस पहुची तो सारथी बेहोश था और वह पेड़ से बंधा हुआ था |
छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में चावल चोरी के शक में एक दलित शक्स की पीट पीट कर हत्या कर दी हत्या के आरोप में एक आदिवासी शख्स समेत तीन लोगो को गिरफ्तार किया |कार्यकर्ताओ का दावा है की बोब्लिचिंग का मामला है वही पुलिस का कहना है बीएनएस के तहत क्राइम की परिभाषा में नहीं आता |
यह पूरी घटना धुमर्पल्ली गाँव में रात 2 बजे के आसपास हुई है मामले का मुख्य आरोपी वीरेंदर सिदार है उसने कहा किसी आवाज़ से उसकी नीद खुली जब वह जागा तो आरोपी वीरेंदर सिदार उसके घर में घुसते चावल की बोरी चुराते देखा रहा था |पड़ोसियों को आवाज़ लगाई तो अजय प्रधान और अशोक प्रधान पहुचे फिर तीनो ने मिलकर पेड़ से बांध दिया |
कार्यकर्ताओ ने मांग की
साथ ही मामले ने टूल पकड़ता जा रहा है कार्यकर्ताओ ने मोब्लौचिन की धारा लगाने का दबाव बनाया जा रहा है धारा 103 (2 ) के अंतर्गत कार्यवाही करने को कहा जिसमे आजीवन के साथ जुर्माना देने का प्रवधान है |
सौजन्य: जनसत्ता