केरल: स्कूल में जातिगत भेदभाव को लेकर बहुजन संगठनों ने निकाली मशाल रैली
सेंट बेनेडिक्ट एलपी स्कूल, स्लीवमाला में छह वर्षीय दलित बच्चे प्रणव सिजॉय के साथ जातिगत भेदभाव किया गया, उससे क्लास टीचर ने अपने बीमार सहपाठी की उल्टी साफ करने को मजबूर किया।
केरल के इडुक्की में दलित छात्र के साथ हुए जातिगत भेदभाव और दुर्व्यवहार को लेकर गत रविवार को भीम आर्मी, बीएसपी और चेरामा सम्बवा डेवलपमेंट सोसाइटी (सीएसडीएस) सहित कई बहुजन संगठनों ने वट्टकनिपारा से कुथुंगल टाउन तक मशाल रैली निकाली।
द मूकनायक की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने सेंट बेनेडिक्ट एल.पी. स्कूल, स्लीवमाला में छह वर्षीय दलित बच्चे प्रणव सिजॉय के साथ जातिगत भेदभाव और शोषण की कड़ी निंदा की। उन्होंने स्कूल प्रशासन और इस घटना में शामिल शिक्षिका मारिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने इस घटना को शिक्षा व्यवस्था और समाज पर कलंक बताया। उन्होंने कहा कि प्रणव के साथ हुए इस अमानवीय व्यवहार और इसके बाद अधिकारियों की उदासीनता ने बच्चों के अधिकारों का घोर उल्लंघन किया है।
प्रणव की मां प्रियंका सोमन ने द मूकनायक को बताया कि 13 नवंबर को शिक्षिका मारिया ने उनके बेटे को जबरन एक बीमार सहपाठी की उल्टी साफ करने को कहा। जब प्रणव ने मना किया, तो उस पर दबाव बनाया गया।
एक सहकारी बैंक में डेटा एंट्री ऑपरेटर प्रियंका ने कई जगह शिकायत दर्ज कराई। इनमें चाइल्डलाइन, शिक्षा विभाग, जिला मजिस्ट्रेट और उप पुलिस अधीक्षक (DySP) शामिल हैं। करीब एक महीना गुजर जाने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
प्रियंका ने कहा, “इस घटना के बाद मेरा बेटा डरा हुआ था और स्कूल जाने से इनकार कर रहा था।” उन्होंने आगे कहा, “मुझे उसे सेंट बेनेडिक्ट स्कूल से निकालकर एक सरकारी स्कूल में दाखिल कराना पड़ा ताकि वह सुरक्षित रह सके।”
प्रियंका ने मीडिया को बताया कि स्कूल प्रशासन ने सच्चाई से ध्यान भटकाने के लिए उन पर झूठे आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, “स्कूल प्रबंधन का कहना है कि मैं पैसे के लिए ये ड्रामा कर रही हूं, जो कि बिल्कुल गलत है।”
उन्होंने कहा कि अपने काम के तहत उन्होंने स्कूल की प्रिंसिपल और दो टीचर्स (जिनमें शिक्षिका मारिया भी शामिल हैं) के लिए अपनी बैंक में तीन महीने पहले आरडी (Recurring Deposit) खाते खुलवाए थे। इन खातों में हर महीने 1000 जमा रूपये होते थे, जो पांच साल बाद 75,000 रुपये होते। प्रियंका ने शिक्षकों से गूगल पे के जरिए मिले पैसे बैंक में जमा किए और उन्हें रसीदें दीं। प्रियंका ने आगे कहा कि “अब स्कूल प्रशासन इसे तोड़-मरोड़ कर पुलिस को बता रहा है कि मैं उनसे और पैसे मांग रही हूं। यह पूरी तरह से निराधार आरोप है।”
एफआईआर दर्ज हुए कई सप्ताह गुजरने के बावजूद, प्रियंका ने शिकायत की कि पुलिस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाई। उन्होंने यह आरोप लगाया कि पुलिस जानबूझकर मामले में ढिलाई कर रही है ताकि स्कूल प्रशासन को बचाया जा सके।
प्रियंका ने कहा, “बच्चों के बयानों से यह साफ हो चुका है कि उन्हें उल्टी साफ करने को कहा गया था जो कि किशोर न्याय अधिनियम का उल्लंघन है, फिर भी अधिकारी जातिगत भेदभाव और बच्चों के अधिकारों के उल्लंघन को नजरअंदाज कर रहे हैं। यह उदासीनता गलत करने वालों को प्रोत्साहित कर रही है।”
प्रदर्शन में शामिल बहुजन संगठनों ने जातिगत भेदभाव और बच्चों के अधिकारों के उल्लंघन की कड़ी आलोचना की। भीम आर्मी के एक सदस्य ने कहा, “यह शर्म की बात है कि एक छह साल के बच्चे को इतना अपमानजनक काम करने को मजबूर किया गया और फिर भी प्रशासन और अधिकारी दोषियों को बचाने में लगे हुए हैं।”
प्रदर्शनकारियों ने शिक्षिका मारिया को निलंबित करने, स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और उच्च अधिकारियों से मामले में दखल देने की मांग की।
इस घटना को लेकर बढ़ते विरोध के बीच, प्रियंका ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि, “मैं अपने बेटे के लिए न्याय चाहती हूं। यह सिर्फ जातिगत भेदभाव का मामला नहीं है, यह हर बच्चे के सम्मान और सुरक्षा का सवाल है।”
इस घटना ने शैक्षणिक संस्थानों में जातिगत भेदभाव व अधिकारियों की उदासीनता को उजागर कर दिया है। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि इस मामले में निर्णायक कार्रवाई नहीं हुई तो यह वंचित समुदायों के विश्वास को और कमजोर करेगा।
सौजन्य: सबरंग इंडिया
नोट: यह समाचार मूल रूप से sabrangindia.in पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग विशुद्ध रूप से गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया जाता है।