कुएं से पानी पीने से नाराज हुए उच्च जाति के लोग, 5 नाबालिक दलिक बच्चों की बेरहमी से पिटाई
सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में 5 नाबालिक दलित बच्चों की बेरहमी से पिटाई हो रही है. जानकारी के मुताबिक इन बच्चों ने कुएं से पानी पिया था. इससे उच्च जाति के लोग नाराज हो गए, जिसके बाद इंसान की शक्ल में एक राक्षस बने शख्स ने बच्चों की छड़ी से पिटाई कर दी. वहां मौजूद लोग इस पूरे मामले को मूकदर्शक बने देख रहे थे. ये मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर का बताया जा रहा है. हालांकि जी मीडिया इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता. देखें वीडियो..
सौजन्य: ज़ी न्यूज़
नोट: यह समाचार मूल रूप से zeenews.india.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग विशुद्ध रूप से गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया जाता है।