गिरिडीह में दलित नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, शाम को बाजार के घर लौट रही थी
गिरिडीह के बिरनी थाना के अंतर्गत में एक दलित नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है पीडिता नौवी कक्षा के छात्रा है |पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर डी है पीडिता ने बताया की सोमवार शाम करीब सात बजे वह अपने घर वापस आ रही थि इसी दौरान गोंव के उमवि राज्मनिया के पास आरोपी सिकंदर सिंह और दो अन्य युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया|
पीडिता के चाचा ने बताया कि जब बच्ची को बाज़ार से आने में देर होने लगी ,तो हमने उसकी खोजबीन शुरू की |बच्ची सड़क के किनारे बेहोश अवस्था में पड़ी थि और पीड़ा से कराह रही थी |इलाज के बाद घर आने पर उसने अपने परिवार को पूरी घटना की जानकारी डी |इसके बाद बिरनी थाना में मामले की शिकायत की गयी |पीडिता ने बताया की सोमवार को बाज़ार से वापस आ रही थी |बिरनी थाना क्षेत्र के चानो निवासी सिकंदर सिंह के अलावा अज्ञात दो लड़के पहले घात लगाये बैठे थे |
जब वह स्कूल के पास से गुजर रही थी तभो सिकंदर सिंह ने आकर उसका मुह दबाकर स्कूल के पास सूनसान गली में ले गया |यहाँ वह उसके साथ दुष्कर्म करने लगा |वही दो अन्य लड़के उसका हाथ पैर दबाकर पकडे थे |इसके बाद पीडिता बेहोश हो गयी उसके बाद पीडिता के चाचा उसे ले गए |
पुलिस ने आरोपी सिकंदर को गिरफ्तार कर लिया है वही दो अन्य लोगो की तलाश जारी है |घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है |ग्रामीण दो अन्य की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे है |वही सिकंदर का कहना है कि उसने ऐसा कुछ नहीं किया है |उसे राजनैतिक षड्यंत के तहत फसाया जा रहा है |उसने कहा कि जाँच करवाने को भी तैयार है |पुलिस ने कहा कि आरोपी हिरासत में ले लिया गया है दोषी पाए जाने पर आरोपी को कड़ी सजा दिलाई जायगी |
सौजन्य: द फॉलोउप