रंजिश के चलते दबंग ने दलित को मारपीट कर किया घायल
पुरानी रंजिश के चलते एक दलित सुमित वाल्मीकि को दबंगों ने लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। सुमित की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। यह घटना तब हुई जब सुमित और उसके भाई…
पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने एक दलित को लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। दलित की तहरीर पर थाना हाफिजगंज पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाना हाफिजगंज के गांव कुंवरपुर बंजरिया निवासी सुमित वाल्मीकि ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है। कि दो सप्ताह पूर्व गांव का ही जितेंद्र पुरी उससे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर मारपीट पर उतारु हो गया था। तब लोगों ने बीच बचाव करा दिया था। जिसके बाद वह उससे रंजिश मानने लगा। तीन दिन पूर्व वह अपने तहेरे भाई अरुण कुमार के साथ गांव में ही कुछ सामान लेकर घर जा रहा था तभी जितेंद्र पुरी ने उन दोनों की लाठी डंडे से पिटाई कर दी। घटना की रिपोर्ट थाना हाफिजगंज में दर्ज करायी गयी है।
सौजन्य: लाइव हिंदुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप से livehindustan.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग विशुद्ध रूप से गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया जाता है।