Barmer News: बालोतरा में बवाल थमा पर आक्रोश बरकरार, आरोपी अभी तक है फरार, पुलिस हो रही चक्करघनी
बाड़मेर. बालोतरा जिला मुख्यालय के नेहरू कॉलोनी में दिनदहाड़े दलित युवक की हत्या को लेकर मचा बवाल आखिरकार चार दिन बाद शुक्रवार को शांत हो गया है. लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण दलित समाज में अभी आक्रोश बरकरार है. पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों की मांगों को मानते हुए आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया है. उसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया.
बालोतरा में बीते मंगलवार को विशनाराम मेघवाल की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. उसके बाद दलित समाज का गुस्सा फट पड़ा था. विशनाराम के परिजनों और समाज के लोगों ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और उदयपुर के कन्हैयालाल टेलर हत्याकांड की तर्ज पर उतना ही मुआवजा राशि देने की मांग की थी. इसको लेकर उन्होंने धरना प्रदर्शन किया और बालोतरा को बंद भी रखा गया. पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद भी आरोपी गिरफ्त में नहीं आ पाया.
विधायक, आई और डीसी पहुंचे तब मानें प्रदर्शनकारी
इस बीच पुलिस प्रशासन लगातार विशनाराम के परिजनों और समाज के लोगों से समझाइश करती रही. आखिरकार कई दौर की वार्ता और पुलिस प्रशासन के ठोस आश्वान के बाद परिजन तथा समाज के लोग माने. मामले का निपटारा तब हुआ जब सरकार ने अपने विधायकों को वार्ता के लिए परिजनों के पास भेजा. उसके बाद जोधपुर से रेंज आईजी विकास कुमार और संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह बालोतरा पहुंचे. सबने मिलकर सामूहिक प्रयास किए तब जाकर बात बनी.
इन मांगों पर बनी सहमति
उन्होंने प्रतिनिधि मंडल की ओर से की गई मांगों को गंभीरता से लेते हुई पीड़ित परिवार को आर्थिक पैकेज, संविदा पर नौकरी और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के साथ अन्य मांगों पर भी ठोस आश्वान दिया. वहीं मृतक के परिवार को विधायक कोष से भी सहायता देने पर सहमति बनी. हालांकि परिजनों और समाज के लोगों ने धरना समाप्त कर दिया है. लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण उनका गुस्सा अभी तक ठंडा नहीं हुआ है.
सौजन्य: न्यूज़ 18
नोट: यह समाचार मूल रूप से news18.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग विशुद्ध रूप से गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया जाता है।