Sant Kabir Nagar News: दबंगों ने दलित परिवार पर कहर ढाया, दहशत में परिवार
बखिरा। फेउसी गांव में 10 दिन पूर्व दबंगों ने दलित परिवार पर कहर बार पाया। आरोप है कि दलित परिवार को मारपीट कर एक व्यक्ति के ऊपर चार पहिया वाहन चढ़ा दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बावजूद पीड़ित को आरोपी अभी भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।दिलीप कुमार पुत्र रामलौट ग्राम फेउसी थाना बखिरा ने बताया कि पवन मिश्रा निवासी रमवापुर व प्रिंस पांडेय निवासी फेउसी काफी मनबढ़ व दबंग किस्म के हैं। 30 अक्तूबर की रात करीब 11:00 बजे उसके पिता रामलौट खाना खाकर दूसरे घर पर सोने जा रहे थे। उसी समय रास्ते में विपक्षी ने उसके भतीजे परविंदर के पैर पर गाड़ी चढ़ा दी। पिता द्वारा उलाहना देने पर नाराज होकर विपक्षी नेम जाति सूचक गालियां देते हुए उसके पिता को पटक दिया व लात-घूंसा, लाठी-डंडा से मारापीटा।
इसके बाद पिता को सड़क पर रखकर उनके पैर पर चार पहिया वाहन चढ़ा दिया, जिससे पिता का पैर दो जगह टूट गया। उसने डायल-112 नंबर पर फोन करके एंबुलेंस बुलाई। एंबुलेंस से घायल पिता को लेकर जिला अस्पताल गया। अगले दिन 31 अक्तूबर को कार्रवाई नहीं होने पर विपक्षी घर पर चढ़कर जाति सूचक गालियां देते हुए घर में घुस गए। पत्नी ने मना किया, जिस पर विपक्षियों ने लाठी-डंडा लेकर उसकी भाभी उर्मिला, पत्नी सरिता, पुत्री पूजा व लक्ष्मी व भाई की लड़की अंकिता को बुरी तरह मारापीटा, जिससे उसकी भाभी उर्मिला का सिर फट गया। बेटी पूजा बेहोश हो गई।
विपक्षी ने धमकी देते हुए कहा कि पुलिस में शिकायत करने पर पूरे परिवार को घर समेत जला दिया जाएगा व जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
सौजन्य :टीवी 9 भारतवर्ष
नोट: यह समाचार मूल रूप सेtv9hindi.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया