Rohtak News: लैंगिक समानता पर कार्यशाला कराई
साल्हावास। महिला एवं बाल विकास विभाग और एमडीडी ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में मातनहेल ब्लाक में लैंगिक समानता के मुद्दे पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें ट्रेनर के रूप में एमडीडी ऑफ इंडिया की तरफ से मनोज कुमार शामिल रहे।
कार्यशाला में लैंगिक असमानता के चलते उत्पन्न हो रही समस्याओं पर गंभीरता से विचार किया गया। कमला -कमल की कहानी को नाट्य रूपांतर के द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस दौरान बाल विवाह को लेकर भी बातचीत हुई। इसमें बाल विवाह के दुष्परिणामों व बाल विवाह निषेध अधिनियम के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। इसके बाद लैंगिक समानता व बाल विवाह मुक्त भारत को लेकर शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर आंगनबाड़ी सुपरवाइजर मंजू, सुमन, रवीना, खुशमति, रशिम, पूनम, ललिता, सुनीता, कमला मौजूद रही। इस अवसर पर आंगनबाड़ी सुपरवाइजर मंजू, सुमन, रवीना, खुशमति, रशिम, पूनम, ललिता, सुनीता, कमला मौजूद रही।
सौजन्य: अमर उजाला
नोट: यह समाचार मूल रूप से amarujala.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए किया जाता है, खासकर मानवाधिकारों के लिए।