Rajgarh News: राजगढ़ में दलित युवक की मौत के बाद परिजनों का थाने में हंगामा, पुलिस और दबंगों पर लगाए गंभीर आरोप
राजगढ़ जिले के तलेन थाना क्षेत्र में रहने वाले एक दलित युवक की मौत के बाद गुरुवार की रात परिजनों ने शव को थाने में रखकर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस और दबंगों पर गंभीर आरोप लगाए गए।
जानकारी के अनुसार, तलेन थाना क्षेत्र के बनापुरा गांव निवासी मृतक राहुल वर्मा पिता गणेश वर्मा के भाई ने आरोप लगाया कि 3 दिसंबर को मजदूरी को लेकर हुए विवाद में गांव के दो व्यक्तियों राकेश और अर्जुन पाटीदार ने राहुल के साथ मारपीट की। इसकी शिकायत लेकर जब वह थाने गया तो पुलिस ने भी उसकी कोई सुनवाई नहीं की, बल्कि उसके साथ ही मारपीट कर दी। घटना के बाद गुरुवार को राहुल के पेट में अचानक दर्द हुआ। बाद में शाजापुर के अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
गुरुवार की रात मृतक के परिजन शव को लेकर तलेन थाने पहुंचे और दबंगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। परिजनों ने थाने में हंगामा किया। पुलिस द्वारा समझाइश देने के बाद परिजन शव लेकर घर लौट गए।
घटनाक्रम के बाद राजगढ़ एसपी ने देर रात प्रेस नोट जारी कर आरोपों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि 3 दिसंबर को मृतक राहुल वर्मा के खिलाफ ग्रामीणों ने शराब के नशे में अभद्रता करने की शिकायत की थी। घटना के दिन का वीडियो भी प्राप्त हुआ है, जिसमें मृतक के घरवाले उसे सड़क से घर की ओर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में राहुल राह चलते लोगों से भी अभद्रता करता दिखा।
उस दिन राहुल का मेडिकल परीक्षण कराया गया था, जिसमें डॉक्टर ने अत्यधिक शराब का सेवन करने की पुष्टि की थी। गुरुवार को पेट दर्द की शिकायत पर राहुल इकलेरा अस्पताल गया, लेकिन शाजापुर के अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। तलेन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। एसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सौजन्य: अमर उजाला
नोट: यह समाचार मूल रूप से amarujala.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए किया जाता है, खासकर मानवाधिकारों के लिए।