दलित किशोरी से छेड़खानी करने वाले पर केस दर्ज
जिगना के एक गाँव में दलित किशोरी के साथ छेड़खानी की घटना में पुलिस ने आरोपी राहुल सेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता ने बताया कि वह शौच के लिए खेत गई थी, तभी पड़ोसी युवक ने छेड़खानी की। पुलिस ने…
जिगना। थाना क्षेत्र के एक गाँव में दलित वर्ग की किशोरी के साथ छेड़खानी के मामले में गुरुवार को पुलिस ने नामजद आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दुबहां गाँव निवासी राहुल सेठ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तलाश में जुट गई है। पीड़िता ने बताया कि बीते सोमवार की शाम वह घर से ढ़ाई सौ मीटर दक्षिण अरहर के खेत में शौच के लिए गई थी। उसी दौरान पड़ोसी गाँव का युवक छेड़खानी करने लगा। शोर मचाने पर पिता मौके पर पहुंच गए तो उन्हें धक्का देकर भाग निकला। प्रभारी थानाध्यक्ष शैलेश राय ने बताया कि बुधवार को पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। किशोरी का मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
सौजन्य: हिन्दुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप से livehindustan.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए किया जाता है, खासकर मानवाधिकारों के लिए।