Lucknow News: केजीएमयू में अब ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए क्लीनिक
लखनऊ। केजीएमयू में अब लेस्बियन, गे, बायोसेक्सुअल, ट्रांसजेंडर और क्वीर (एलजीबीटीक्यू) समुदाय के लोगों को एक ही छत के नीचे विशिष्ट इलाज मिलेगा। महीने के हर चौथे बृहस्पतिवार को ओपीडी में विशिष्ट क्लीनिक चलेगी।
मेडिसिन विभाग के शिक्षक और एआरटी केंद्र के प्रभारी प्रोफेसर डी. हिमांशु ने कहा, क्लीनिक में मेडिसिन, त्वचा विज्ञान, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिकल, मनोरोग, एंडोक्रिनोलॉजिकल और प्लास्टिक सर्जरी के विशेषज्ञ रहेंगे। लिंग की पहचान किए बिना विशिष्ट उपचार मिलेगा। ऐसा देखा गया है कि कई बार इन समुदाय के लोग शर्म और झिझक से अस्पताल नहीं जाते हैं। इससे मामूली परेशानी भी काफी बढ़ जाती है। इसे देखते हुए यह क्लीनिक शुरू करने का फैसला किया गया है।
सौजन्य : अमर उजाला
नोट: यह समाचार मूल रूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया|