गोली मारकर हत्या के प्रयास मामले में केस दर्ज
बहराइच, संवाददाता। भूमि पर जबरन कब्जे की कोशिश में दलित को गोली मारकर
बहराइच, संवाददाता। भूमि पर जबरन कब्जे की कोशिश में दलित को गोली मारकर हत्या की कोशिश हुई थी। इस मामले में केस दर्ज नहीं होने पर पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर हरकत में आई पुलिस ने एक को नामजद कर हत्या के प्रयास, धमकी, जाति सूचक गाली गलौज व दलित उत्पीड़न अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
रिसिया थाने के बहुबोलिया महादा गांव निवासी दलित लल्लू प्रसाद पुत्र गौरी की भूमि पर इसी गांव निवासी नसीम पुत्र फरजंद जबरन कब्जे की कोशिश कर रहा था। तब पीड़ित दलित ने कोर्ट में बाद दायर किया। विवादित भूमि पर यथा स्थित का स्थगनादेश हो गया। आरोप है कि 18 मई को नसीम भूमि पर जबरन कब्जे की कोशिश में तमंचे से लैस होकर चढ़ाई कर उसकी भूमि में तोड़फोड़ करने लगा। रोकने पर जाति सूचक गाली देते हुए पीड़ित पर फायर किया। पीड़ित तत्काल भूमि पर गिरकर गया। जिससे गोली का निशाना चूक गया।
पीड़ित जान बचाकर घर में भागा, तो हमलावर भी उसके पीछे घर में घुसकर उसे पटक कर पीटने लगा। लोगों के आ जाने पर हमलावर जानमाल की धमकी देते हुए फरार हो गया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। एसपी से शिकायत की, पर नतीजा शून्य रहा। जिस पर पीड़ित ने कोर्ट की शरण में ली। कोर्ट के आदेश पर नसीम के विरुद्ध हत्या के प्रयास, गाली गलौज, धमकी, दलित उत्पीड़न अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
सौजन्य : लाइव हिंदुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया|