किन्नर, डॉक्टर, शिक्षक व सेना के जवान बनेंगे पारा लीगल वॉलेंटियर
– डालसा ने कार्यरत या रिटायर लोगों से मांगा आवेदन, डाक या हाथों-हाथ दे सकते
धनबाद। किन्नर (ट्रांसजेंडर) को पारा लीगल वॉलेंटियर (पीएलवी) बनाया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) ने इसके लिए आवेदन आमंत्रित किया है। किन्नर के अलावा डॉक्टर/रिटायर डॉक्टर, शिक्षक/रिटायर शिक्षक तथा सेना के जवान अथवा रिटायर सेना के जवान भी पीएलवी के लिए आवेदन दे सकते हैं। डालसा सचिव की ओर से आमंत्रित पीएलवी प्रशिक्षण के लिए योग्य व्यक्ति आवेदन दे सकते हैं। आवेदन के आधार पर 10 अभ्यर्थियों का चयन कर उन्हें डालसा प्रशिक्षण देगा। प्रशिक्षण के बाद उन्हें पीएलवी के कार्यों की जिम्मेवारी सौंपी जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को डालसा की ओर से निर्धारित मानदेय दिया जाएगा। डालसा सचिव ने विज्ञापन में स्पष्ट किया है कि मानदेय के अलावा कोई वेतन या पारिश्रमिक नहीं दिया जाएगा। तीन दिसंबर तक आवेदन देना है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार व्यवहार न्यायालय धनबाद के अध्यक्ष के नाम पर आवेदन देना है। लिफाफे के ऊपर पारा लीगल वालेंटियर के लिए आवेदन लिखना आवश्यक है। विज्ञापन के साथ इसका फार्मेट भी जारी किया गया है।
सौजन्य : लाइव हिंदुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया|