Jabalpur: दलित परिवार को मारने के बाद भाजपा नेता सहित अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज, घटना का वीडियो वायरल
Jabalpur: दलित परिवार को मारने के बाद भाजपा नेता सहित अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज, घटना का वीडियो वायरल
घर के बाहर बाथरूम बनाने की बात पर भाजपा नेता अपने परिवार तथा दोस्तों के साथ दलित परिवार के घर पहुंचे और दबंगई दिखाई। इस दौरान दोनों पक्षों में हिंसक विवाद हो गया। विवाद के दौरान दलित परिवार के सदस्य को जूते-चप्पल तथा बाल खींचकर मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने देर रात आरोपी भाजपा नेता सहित उनके माता-पिता के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
रामनगर शाह नाला निवासी अनिल झारिया तथा वर्षा झारिया ने आरोप लगाते हुए बताया कि पट्टे की जमीन में उनका परिवार तीन दशकों से निवासरत है। घर के बाहर बाथरूम बना रहे थे। जिसका विरोध भाजपा के बूथ अध्यक्ष अमित द्विवेदी माता-पिता तथा साथियों के साथ उनके घर आया और बच्चों को गाड़ियों में बैठाने लगा। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट प्रारंभ कर दी। इस दौरान भाजपा नेता, उसकी मां तथा अन्य लोगों ने गाली-गलौज करते हुए जूते से मारा है और पत्नी के बाल पकड़कर सड़क पर घसीटा।
घटना के बाद भाजपा नेता ने तिलवारा थाने पहुंचकर दलित परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी थी। पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर घटना के वीडियो के साथ न्याय की गुहार लगाई थी। तिलवारा पुलिस ने देर रात भाजपा नेता तथा उनके माता-पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। तिलवारा थाना प्रभारी बृजेष मिश्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपियों के खिलाफ मारपीट व एसटीएससी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। घटना की रिपोर्ट पीड़ित के भाई द्वारा दर्ज करवाई गयी है। उसने बताया कि आरोपियों ने भाई को जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके कारण वह परिवार सहित रिश्तेदार के घर चला गया है।
सौजन्य : अमर उजाला
नोट: यह समाचार मूल रूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया|