Maharashtra: महाराष्ट्र के 97% विधायक करोड़पति, सबसे अमीर पराग शाह की संपत्ति 3383 करोड़; महिला भागीदारी घटी
महाराष्ट्र की नई विधानसभा पिछली विधानसभा के मुकाबले करीब दुगुना अमीर होगी। 2024 में जीते हर उम्मीदवार के पास औसतन 43.42 करोड़ रुपये की संपत्ति है। वहीं 2019 में प्रति विधायक की औसत संपत्ति 22.42 करोड़ रुपये थी। इस बार महिला विधायकों की संख्या पिछली बार की तुलना से कम है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम शनिवार को आ गए। महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के साथ भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति राज्य में सरकार बनाएगी। नवनिर्वाचित विधायकों को लेकर एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने मंगलवार को एक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र की नई विधानसभा पिछली विधानसभा के मुकाबले ज्यादा अमीर होगी। 2019 के मुकाबले करोड़पति विधायकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। पांच विधायक ऐसे हैं जिनके पास 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। वहीं इस बार महिला विधायकों की संख्या 2019 के मुकाबले कम होगी। 288 नवनिर्वाचित विधायकों में से 22 (8%) महिलाएं हैं जबकि 2019 में यह संख्या 24 थी।
आइये जानते हैं कि एडीआर की रिपोर्ट में क्या-क्या है?
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने महाराष्ट्र 2024 विधानसभा चुनाव में 288 विजयी उम्मीदवारों में से 286 के शपथ पत्रों का विश्लेषण किया है। पूर्ण हलफनामे उपलब्ध न होने के कारण एनसीपी (शपा) के दो विजयी उम्मीदवारों का ब्योरा रिपोर्ट में शामिल नहीं है।
कितने अमीर हैं महाराष्ट्र के नए विधायक?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में जीते हर उम्मीदवार के पास औसतन 43.42 करोड़ रुपये की संपत्ति है। वहीं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में प्रति विधायक की औसत संपत्ति 22.42 करोड़ रुपये थी। इसका मतलब है कि महाराष्ट्र की नई विधानसभा पिछली विधानसभा के मुकाबले करीब दुगुना अमीर होगी।
रिपोर्ट में शामिल किए गए 286 विजयी उम्मीदवारों में से 277 (97%) करोड़पति हैं। वहीं 2019 में 285 विधायकों (रिपोर्ट में शामिल) में से 264 (93%) विधायक करोड़पति थे। पार्टीवार आंकड़े देखें तो भाजपा के सबसे ज्यादा 132 विजयी उम्मीदवारों में से 129 (98%) करोड़पति हैं। इसके बाद शिवसेना के 57 विजयी उम्मीदवारों में से 56 (98%), एनसीपी के 41 विजयी उम्मीदवारों में से 41 (100%), शिवसेना (यूबीटी) के 20 विजयी उम्मीदवारों में से 19 (95%), कांग्रेस के 16 विजयी उम्मीदवारों में से 15 (94%), एनसीपी (शपा) के 8 विजयी उम्मीदवारों में से 7 (88%) ने 1 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है। इसके अलावा जन सुराज्य शक्ति और सपा के दोनों विजयी उम्मीदवारों करोड़पति हैं।
भाजपा के प्राग शाह सबसे अमीर विधायक होंगे
सबसे अमीर विधायकों की बात करें तो नई विधानसभा में तीन ऐसे विधायक होंगे जिनकी संपत्ति 400 करोड़ रुपये से ज्यादा है। ये तीनों भाजपा के टिकट पर जीते हैं। भाजपा के पराग शाह नई विधानसभा के सबसे अधिक संपत्ति वाले विधायक होंगे। उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में कुल 3383 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई है जिसमें से 3,315 करोड़ की चल और 67.53 करोड़ की अचल संपत्ति है। पराग शाह मुंबई उपनगरीय जिले की घाटकोपर सीट से जीते हैं।
दूसरे स्थान पर भाजपा के ही प्रशांत ठाकुर हैं जिनकी कुल दौलत 475 करोड़ रुपये की है। प्रशांत रायगढ़ जिले की पनवेल सीट से चुनाव जीते हैं। सूची में तीसरा नाम मंगल प्रभात लोढ़ा का है जो भाजपा के टिकट पर मुंबई शहर की मालाबार हिल सीट से जीते हैं। मंगल प्रभात ने चुनावी हलफनामे में 447 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति घोषित की है।
कितने पढ़ी-लिखी होगी नई विधानसभा?
महाराष्ट्र के 105 (37%) नवनिर्वाचित विधायकों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता 5वीं पास और 12वीं पास के बीच घोषित की है। 165 (58%) विजयी उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने स्नातक और उससे अधिक की पढ़ाई की है। 14 विजयी उम्मीदवार डिप्लोमा धारक हैं और दो ने अपनी शिक्षा केवल साक्षर घोषित की है।
कितनी युवा होगी विधानसभा?
एडीआर ने नवनिर्वाचित विधायकों की आयु का ब्योरा भी दिया है। 24 (8%) विजयी उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 40 वर्ष के बीच घोषित की है, जबकि 187 (65%) विजयी उम्मीदवारों ने अपनी आयु 41 से 60 वर्ष के बीच घोषित की है। 75 (26%) विजयी उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने अपनी आयु 61 से 80 वर्ष के बीच घोषित की है।
कितने विजेता दागी हैं?
रिपोर्ट में शामिल 286 नवनिर्वाचित विधायकों में से 187 (65%) के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। 2019 में 285 विधायकों में से 176 (62%) विधायकों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए थे।
118 (41%) विजयी उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। 2019 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के दौरान 285 विधायकों में से 113 (40%) विधायकों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए थे।
तीन विजयी उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ हत्या (आईपीसी धारा-302) और आजीवन कारावास की सजा पाए व्यक्ति द्वारा हत्या (आईपीसी धारा-303) से संबंधित मामले घोषित किए हैं। हत्या के प्रयास से संबंधित घोषित मामलों वाले विजयी उम्मीदवार 11 हैं। 10 विजयी उम्मीदवारों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामले घोषित किए हैं। एक विजयी उम्मीदवार ने दुष्कर्म (आईपीसी धारा-376) से संबंधित आरोप घोषित किए हैं।
आपराधिक मामलों वाले पार्टीवार विजयी उम्मीदवारों के आंकड़े भी दिए हैं। प्रमुख दलों में से सबसे ज्यादा भाजपा के 132 विजयी उम्मीदवारों में से 92 (70%) के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।
इसके बाद शिवसेना के 57 विजयी उम्मीदवारों में से 38 (67%), एनसीपी के 41 विजयी उम्मीदवारों में से 20 (49%), शिवसेना (यूबीटी) के 20 विजयी उम्मीदवारों में से 13 (65%), कांग्रेस के 16 विजयी उम्मीदवारों में से 9 (56%), एनसीपी (शपा) के 8 विजयी उम्मीदवारों में से 5 (63%) और सपा के 2 विजयी उम्मीदवारों में से 2 (100%) पर केस दर्ज हैं।
सौजन्य :अमर उजाला
नोट: यह समाचार मूल रूप से www.amarujala.com/ में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया|