दलित समाज की दो बेटियों की शादी की खुशियां भी रही अधूरी
भीकनपुर गांव में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष के बाद माहौल तनावपूर्ण है। दलित समाज की दो बेटियों की शादी अधूरी तैयारियों के बीच हुई। परिवार में खुशी का माहौल कम है। शादी 18 नवंबर को तय थी, लेकिन झगड़े…
ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। भीकनपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष के बाद अब भी माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। इसके चलते सोमवार को दलित समाज की दो बेटियों की शादी आधी अधूरी तैयारी के बीच हुई। परिवार में खुशी का माहौल कम दिखाई दिया। परिजन अपनी बेटियों की शादी धूमधाम से करने की तैयारी में थे, लेकिन गांव में हुए झगड़े ने माहौल गमगीन कर दिया। भीकनपुर गांव में दलित समाज की दो बेटियों की 18 नवंबर को शादी तय थी, लेकिन शादी से तीन दिन पहले गांव में हुए खूनी संघर्ष ने माहौल गमगीन कर दिया। इसके चलते इन बेटियों की शादी की खुशियां अधूरी रह गईं। दलित समाज के एक परिवार ने गांव में दस लोगों के बीच बेटी को विदा किया। दूल्हा पक्ष की तरफ से भी बारात में 10 बाराती शामिल हुए। परिवार का धूमधाम से शादी करने का सपना अधूरा रह गया। इसके बाद शाम को एक बेटी की शादी गांव से बाहर चार किलोमीटर दूर एक फार्म हाउस में की गई। यह शादी भी सादगीपूर्ण तरीके से की गई और बेटी को विदा किया गया।
सौजन्य: लाइव हिंदुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए किया गया है, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए