दबंगई: महज 50 रुपये के लिए दलित युवक की पिटाई, बचाने आई बहन को भी न बख्शा; जानें पूरा मामला
मथुरा में दबंगों ने 50 रुपये के लिए दलित युवक को बेरहमी से पीटा। इस दौरान बचाने आई उसकी बहन की भी पिटाई कर दी। मामले में शिकायत लेकर भीम आर्मी के पदाधिकारी एसएसपी कार्यालय पहुंचे।
मथुरा के मगोर्रा थाना क्षेत्र के कस्बा सौंख क्षेत्र में 50 रुपये की उधारी न चुकाने पर दबंगों ने दलित युवक को पीट दिया। युवक को बचाने आई युवती को भी दबंगों ने नहीं छोड़ा और उसकी भी पिटाई लगा दी। पीडित भाई-बहन को लेकर भीम आर्मी के पदाधिकारी एसएसपी कार्यालय पहुंचे, लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो सकी।
सौख निवासी सुंदर रविवार को क्षेत्र के एक वाहन धुलाई सेंटर पर गया। यहां उसने अपनी बाइक को धुलवाने के लिए कर्मचारियों से कहा। बताया जाता है कि सुंदर पर धुलाई सेंटर के मालिक के 50 रुपये उधार थे। उसने धुलाई से पहले अपने 50 रुपये मांगे। इस पर दोनों में विवाद हो गया। आरोप है कि धुलाई सेंटर के मालिक और उसके कर्मचारियों ने मिलकर दलित युवक की पिटाई लगाई। इसी दौरान युवक की बहन वहां पहुंच गई।
उसने अपने भाई को बचाने का प्रयास किया तो उसकी भी पिटाई लगा दी। साथ ही जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। सोमवार को भीम आर्मी के फतेहपुर सीकरी टीम के विधानसभा महासचिव भूपेंद्र गौतम पीड़ित को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे, लेकिन एसएसपी से मुलाकात नहीं हो सकी। उन्होंने बताया कि पीड़िता को न्याय नहीं मिला आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान भीम आर्मी के सेक्टर अध्यक्ष सत्यपाल सिंह, राजकुमार भारती, जय किशन, नीतेश, रिंकू, पिंटो, धीरज, मोनू कर्दम, भोलो, प्रदीप आदि मौजूद रहे।
सौजन्य: अमर उजाला
नोट: यह समाचार मूल रूप से amarujala.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए किया गया है, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए