मध्य प्रदेश में बवाल, दलितों के घर तक जला डाले, जमकर की पत्थरबाजी, श्योपुर में हंगामा
वीरपुर में साड़ी पहनकर फर्जी मतदान करने आए युवक से लेकर मुरैना जिले के फर्जी मतदाताओं की भी गिरफ्तारी नहीं हुई. दिन भर मतदान केंद्रों पर बिना आईडी के सिर्फ मतदाता पर्ची से कराए गए मतदान की घटनाओं पर ध्यान नहीं देने से बिगड़ी रही स्थिति|
श्योपुरः मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद भी बवाल जारी है. रावत समाज के दबंगों ने दलितों की घर में आग लगा दी और यही नहीं जमकर पत्थरबाजी भी की गई. ट्रैक्टर से बिजली के खंभे भी उखाड़ दिए. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. विजयपुर थाना इलाके गोहरा गांव का मामला है. विजयपुर विधानसभा उप चुनाव में हुई उपद्रव की घटनाओं के मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की है. सेक्टर मजिस्ट्रेट यतेंद्र छारी, पांचों कॉलोनी, चक्क चांद खां और सुठारा पोलिंग बूथों के पीठासीन, अधिकारियों की मारपीट की घटनाओं को भी दबाया गया.
सिखेड़ा, तेलीपुरा, खाड़ी सहित अन्य गांवों के बूथ कैप्चरिंग के मामलों को भी पुलिस ने नजर अंदाज किया. वीरपुर में साड़ी पहनकर फर्जी मतदान करने आए युवक से लेकर मुरैना जिले के फर्जी मतदाताओं की भी गिरफ्तारी नहीं हुई. दिन भर मतदान केंद्रों पर बिना आईडी के सिर्फ मतदाता पर्ची से कराए गए मतदान की घटनाओं पर ध्यान नहीं देने से बिगड़ी रही स्थिति. कांग्रेस ने लोकतंत्र को खतरा और विजयपुर की मतदान प्रक्रिया को बताया गुंडागर्दी. प्रशासन और पुलिस पर भी उठाए थे सवाल.
सौजन्य :न्यूज़ 18
नोट: यह समाचार मूल रूप से.news18.com/news में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया|