मेरठ पुलिस का थर्ड डिग्री टॉर्चर: सोना तस्करी के आरोप में युवक को फट्टों से पीटा, आठ लाख वसूले
मेरठ पुलिस की क्रूरता का मामला सामने आया है जहां सोना तस्करी के आरोप में एक युवक को बेरहमी से पीटा गया और उससे 8 लाख रुपये वसूले गए। पीड़ित ने पुलिसकर्मियों पर थर्ड डिग्री टॉर्चर का आरोप लगाया है। एसपी सिटी के संज्ञान में मामला आने के बाद युवक को रिहा कर दिया गया है। इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच की जा रही है।
मेरठ। सोना तस्करी के आरोप में पुलिस ने युवक को उठाकर फट्टों से पीटा। वाट्सएप काल कराकर उससे छह लाख की वसूली की गई। 12 दिन पहले उसके साथी को भी पकड़कर दो लाख रुपये वसूले।
एसपी सिटी के सामने मामला पहुंचा तो उन्होंने सीओ को बुलाकर युवक को पुलिस हिरासत से छुड़वाया। युवक द्वारा पिटाई और वसूली के आरोप का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। सीओ ने प्रकरण में शामिल तीनों पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट एसएसपी को देने का आश्वासन दिया है।
मेरठ निवासी सलमान सऊदी अरब से सोना मंगवाकर यहां बेचता है। वह शादी वाले घरों में ऑन डिमांड सोना पहुंचाता है। सलमान ने सोने की डिलीवरी लेने के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर समीर को भेजा था। समीर 20 लाख का सोना लेकर फरार हो गया
सलमान ने समीर के परिवार पर दबाव बनाया। पंचायत में तय हुआ कि समीर का भाई शाहिद सोने के बदले सलमान को नौ लाख रुपये देगा। शाहिद ने तीन लाख रुपये देने के बाद बाकी राशि किश्तों में देने का वादा किया। इसी बीच पूरे प्रकरण की जानकारी मुखबिर ने दारोगा महेंद्र, सिपाही विकास और ओमवीर को दे दी।
पुलिसकर्मी उठाकर ले गए शाहिद को थाने
30 अक्टूबर को तीनों पुलिसकर्मी शाहिद को उठाकर थाने ले आए। आरोप है कि अगले दिन दो लाख की वसूली कर शाहिद को छोड़ दिया गया। मंगलवार सुबह इन तीनों पुलिसकर्मियों ने सलमान को उसके घर से उठा लिया और थाने के ऊपर बने एक कमरे में ले गए। आरोप है कि यहां उसकी फट्टों से पिटाई की गई। पुलिसकर्मियों ने वाट्सएप काल पर सलमान की समीर से बात कराई। सलमान से कहलवाया गया कि अब वह शाहिद से छह लाख रुपये नहीं लेगा। वह रकम पुलिस के पास पहुंच चुकी है।
एसपी सिटी के पास पहुंचे स्वजन
पुलिस की प्रताड़ना से परेशान होकर सलमान के स्वजन एसपी सिटी आयुष विक्रम के पास पहुंचे। उन्होंने सीओ कोतवाली आशुतोष को अपने कार्यालय बुलाया। उसके बाद सलमान को थाने से छोड़ा गया। थाने से बाहर आने पर सलमान ने शरीर पर फट्टों के निशान दिखाते हुए वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि स्वजन की शिकायत मिलने के बाद सलमान को पुलिस हिरासत से छुड़वा दिया है। पूरे प्रकरण में सीओ कोतवाली से रिपोर्ट मांगी गई है।
सौजन्य :दैनिक जागरण
नोट: यह समाचार मूल रूप सेwww.jagran.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया|