कानपुर के चमनगंज मेंअखिलेश की जनसभा को अनुमति नहीं मिली। सपा नेताओं के मुताबिक प्रशासन ने घनी आबादी और तंग रास्ता होने की वजह सेमंजूरी नहीं दी है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की 13 नवंबर को कानपुर के चमनगंज नाला रोड पर होने वाली जनसभा को अनुमति नहीं मिली है। अब सपा नेताओं नेजनसभा करानेके लिए जीआईसी ग्राउंड मांगा है। यहां पर पार्टी नेताओं की टीम ने निरीक्षण भी किया। सपा नेताओं के मुताबिक प्रशासन ने घनी आबादी और तंग रास्ता होने की वजह सेमंजूरी नहीं दी है।
पुलिस ने सपा नेताओं सेकहा कि अखिलेश को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा हासिल है। नाला रोड पर जनसभा करानेसेपूरा रास्ता बंद होगा। जनसभा होगी तो इमरजेंसी की स्थिति में वैकल्पि क रास्ता नहीं मिल सकेगा। इसलिए पुलिस ने एनओसी नहीं दी है।
सपा नगर महासचिव बंटी सेंगर नेबताया कि सपा मुखिया की चमनगंज मेंजनसभा को पुलिस नेसुरक्षा कारणों सेअनुमति नहीं दी है। जीआईसी के लिए अनुमति मांगी गई है। सीसामऊ क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफसर रामशंकर के मुताबिक जीआईसी ग्राउंड की अनुमति सपा नेमांगी है। पुलिस की एनओसी के आधार पर पार्टी को अनुमति संबंधी जानकारी दी जाएगी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जीआईसी मेंजनसभा के दौरान सीसामऊ के उन कार्यकर्ताओं और लोगों से मिल सकतेहैं, जिन पर चुनावी सीजन में पुलिस और सरकारी विभागों नेकार्रवाई की है। इसके लिए पार्टी के नेता उनसे मिलने के लिए समय का एक हिस्सा निर्धारित कर रहेहैं। उन्हेंजनसभा स्थल मेंही अलग सेमिलानेकी तैयारी है। दरअसल, सपा नेताओं का कहना हैकि सीसामऊ चुनाव मेंदबाव बनानेके लिए पुलिस और सरकारी विभाग सपा-कांग्रेस सेजुड़े समर्थकों को जान बूझकर परेशान किया जा रहा है। सपा नगर अध्यक्ष फजल महमूद नेबताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष को हरेक नेता-कार्यकर्तापर हुई कार्रवाई की जानकारी है।
सौजन्य :लाइव हिंदुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप से www.livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया|