घर में अकेली दलित युवती के सा थ मनबढ़ों ने की छेड़खा नी , विरोध पर धारदार हथियार से किया हमला
यूपी अंबेडकरनगर में घर में अकेली दलित युवती के साथ मनबढ़ दो युवकों ने छेड़खानी की। विरोध करने पर युवकों ने युवती पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गई। बीच बचाव को आयी युवती की सहेली को भी युवकों ने मारा पीटा।शिकायत पर पुलिस नेआरोपियों के विरुद्ध एससी एसटी छेड़छाड़ व खतरनाक हथियार सेहमला करनेकी धाराओं मेंमुकदमा दर्ज|किया है।
यूपी आंबेडकर नगर का मामला कोतवाली जलालपुर के एक गांव का है। जहां की पीड़ित मां ने पुलिस से शिकायत की हैकि सोमवार को उसकी पुत्री घर मे अकेली थी। जिस का फायदा उठा कर गांव के ही दो सगे भाई पिंटू व सुनील उस की पुत्री से जबरन छेड़खानी करनेलगे। विरोध करनेपर दोनों भाइयों नेउस की पुत्री पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे पुत्री की उंगली में काफी चोटें आईं। इतना ही नहीं बीच बचाव को आयी पुत्री की सहेली भी मारपीट में घायल हो गई।
शिकायत पर पुलिस नेदोनों आरोपियों के विरुद्ध छेड़छाड़ व एससी एसटी समेत अन्य धाराओं मेंमुकदमा दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी। कोतवाल संतोष कुमार सिंह नेबताया कि आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर लिया गया है।
सौजन्य :लाइव हिंदुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप से www.livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया|