Lucknow शिवराजपुर में दलित सचिव को अगवा कर बंधक बनाया
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क शिवराजपुर में सनसनीखेज घटना सामने आई है. ब्लॉक में तैनात दलित सचिव पर जोर-जबरदस्ती कर पैसा भुगतान का दबाव बनाया गया. मना करने पर गाली-गलौज की. आरोप है कि रास्ते से अगवा करने के बाद उन्हें गांव के सचिवालय के कमरे में ले जाकर बंद कर दिया और जान से मारने की धमकी दी|
एक गांव में ग्राम विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि सुबह वह क्षेत्र में सरकारी कार्य कर रहे थे, तभी गांव के प्रधान की शह पर उसके बेटे ने साथियों के साथ आकर तत्काल भुगतान करने का दबाव बनाया. इनकार करने पर जातिसूचक गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देते हुए मोबाइल छीन लिया. पीड़ित किसी तरह जान बचाकर भागे. आरोप है कि कुछ देर बाद साथियों के साथ आए हिस्ट्रीशीटर ने रास्ते से अगवा कर गांव के सचिवालय के कमरे में ले जाकर बंद कर दिया. वहां भी गाली-गलौज की गई. कुछ लोगों के हस्तक्षेप के बाद उन्हें छोड़ा गया|
पीड़ित के साथ सचिव संघ के जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा और पदाधिकारियों ने शिवराजपुर थाने जाकर इंस्पेक्टर और बीडीओ शिवराजपुर को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. बीडीओ शिवराजपुर का कहना है कि पूरे मामले की जानकारी अफसरों को दी गई है|
इंस्पेक्टर शिवराजपुर के मुताबिक सचिव ने तहरीर दी है, पूरे मामले की जानकारी एसीपी को दी गई है. मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी|
सौजन्य: समाचारनामा
नोट: यह समाचार मूल रूप से samacharnama.com में प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए किया गया है, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए