कटेया में अचानक लगी आग से चार घर जले, हजारों की संपत्ति जली
सोमवार की दोपहर कटेया थाना क्षेत्र की विशनपुरा दलित वस्ती में अचानक आग लगने से चार घर जलकर राख हो गए। इस अग्निकांड में घर में रखे अनाज, कपड़ा, गहना, चौकी और बर्तन सहित हजारों की संपत्ति नष्ट हो गई।…
स्थानीय थाना क्षेत्र की विशनपुरा दलित वस्ती में सोमवार की दोपहर में लगी आग घर में रखे अनाज, कपड़ा, गहना, चौकी, बर्तन सहित हजारों की संपत्ति हुई राख फोटो 28:- विशनपुरा में अग्नि पीड़ितों को पॉलिथीन देते स्थानीय सीओ तरुण कुमार रंजन कटेया/पंचदेवरी, एक संवाददाता। कटेया थाना क्षेत्र की विशनपुरा दलित वस्ती में सोमवार की दोपहर में अचानक आग लगने से चार घर जलकर राख हो गए। जिसमें हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि हरकेश चौहान के परिजन सुबह में खाना बना खाकर खेत में काम करने चले गए थे। इसी दौरान दोपहर के करीब 12 बजे अचानक आग लग गई। गांव में लोगों की संख्या कम थी। जिसके चलते आग ने पूरी तरह घर को अपनी चपेट में ले लिया। गांव के लोग पहुंचते तब तक दिनेश चौहान, उमेश चौहान व महेश चौहान के घर भी आग की चपेट में आ गए। घर में रखे अनाज, कपड़ा, गहना, चौकी, बर्तन सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय सीओ तरुण कुमार रंजन ने तत्काल स्थानीय सीआई व हल्का कर्मचारी को भेज कर जांच करवाया। जांच के बाद सीओ ने सभी पीड़ितों को पॉलिथीन उपलब्ध करवाया। सीओ ने बताया कि अग्निकांड की जांच के बाद पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा सरकार के द्वारा दिया जाएगा।
सौजन्य: लाइव हिंदुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप से livehindustan.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए किया गया है, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए