बिहार: सिगरेट-गांजा पीने के लिए माचिस नहीं मिला तो घर को फूंक डाला, दबंगों ने महादलित परिवार की झोपड़ी में लगाई आग
बिहार के नालंदा में सिगरेट-गांजा पीने के लिए माचिस नहीं देने पर दबंगों ने घर में आग लगा दी। छितर बिगहा गांव में दिवाली की रात दलित बस्ती में आग लगा दी गई। इस आगजनी से 5-6 घर जल गए और मवेशी मारे गए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीड़ितों ने चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
नालंदा: सिगरेट-गांजा पीने के लिए माचिस नहीं देने पर दबंगों ने महादलित का थोड़ी देर बाद घर को ही फूंक डाला। पीड़ित महिला ने बताया कि दिवाली को लेकर घर पूजा-पाठ किया जा रहा था, तभी चार लोग माचिस मांगने आए। मेरी बेटी ने माचिस देने से इंकार कर दिया। इसके कुछ देर बाद वो लोग आए और मारपीट करने के बाद घर में आग लगा दिए। इस घटना में 6 घर जलकर खाक हो गए। करायपरसुराय थाना क्षेत्र के छितर बिगहा गांव की घटना है।
माचिस देने पर दबंगों ने घर को फूंक डाला
नालंदा में दिवाली की रात बड़ा बवाल हुआ। सड़क किनारे बसे दलित बस्ती में आग लगा दी गई। इस आगजनी में 6 घर जल गए। गांव में घर एक साथ जलते देख चीख-पुकार मच गई। करायपरसुराय थाना क्षेत्र के छितरबिगहा गांव में माचिस नहीं देने पर दबंगों ने महादलित परिवार के झोपड़ी में आग लगा दी। जिससे इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
सिगरेट-गांजा पीने के लिए मांग रहे थे माचिस
पीड़ित मंगल मांझी ने बताया कि पास में ही बैठकर कुछ लोग शराब पीते हुए जुआ खेल रहे थे। इसी दौरान उन लोगों ने माचिस की मांग की, जिस पर उन्होंने माचिस देने से इनकार कर दिया। इसके बाद गुस्साए दबंगों ने महादलित परिवार के घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ करते हुए झोपड़ी में आग लगा दी। जिससे आसपास के झोपड़ी भी आग की चपेट में आ गए। आग की भयंकर लपटों के कारण काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। तब तक झोपड़ी और उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।
आगजनी में मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं
हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि मंगल मांझी की पत्नी के बयान पर चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सुमित कुमार के मुताबिक पुलिस को दो पक्षों के विवाद में मारपीट की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो बिगहा छितर गांव के मंगल मांझी के घर में आग लगी हुई थी। मंगल मांझी पत्नी पत्नी धर्मशीला देवी ने मामले में चार लोगों को खिलाफ लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई है। पुलिस चारों लोगों की तालाश में जुट गई है।
सौजन्य: नवभारत टाइम्स
नोट: यह समाचार मूल रूप से navbharattimes.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए किया गया है, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए